करगिल युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों और अधिकारियों के साहस एवं बलिदान को लेकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ‘‘ऑपरेशन विजय’’की 20 वर्षगांठ पर यहां थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक विशेष वीडियो जारी किया।यह वीडियो करगिल युद्ध के नायकों को समर्पित है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम, अभिनेता सलमान खान, अनुपम खेर, कंगना रनौत, सुनिल शेट्टी और उरी फिल्म के नायक विक्की कौशल नजर आएंगे।

कारगिल जीत समारोह का राष्ट्रीय पर्वः ‘‘तुझे भूलेगा ना तेरा हिंदुस्तान…’’ गीत बॉलीवुड गीतकार समीर ने लिखा है। करगिल युद्ध की 20 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मानेकशॉ सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में यह वीडियो जारी किए जाने के दौरान समीर भी उपस्थित थे। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट रणबीर सिंह ने कार्यक्रम में घोषणा की कि गीत का वीडियो क्लीप 27 जुलाई को मनाए जाने वाले करगिल विजय दिवस के मुख्य कार्यक्रम से पहले सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों के तहत जल्द ही सिनेमाघरों, टीवी चैनलों और इंटरनेट पर दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि करगिल जीत समारोह एक ‘‘राष्ट्रीय पर्व’’है।

National Hindi News, 05 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

25 से 27 जुलाई तक चलेगा मुख्य समारोहः रावत ने बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘आज, हम करगिल और ऑपरेशन विजय की 20 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यहां हैं और उत्तरी कमान तथा 14 वीं कोर ने अगले कुछ हफ्तों में होने वाले समारोह शुरू किए हैं।’’‘ऑपरेशन विजय’ 1999 में करगिल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सीमित युद्ध था। गीतकार समीर ने कहा कि यह गीत उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने कहा, ‘‘यह गीत लिखने से पहले मैं अपनी रगों में दौड़ती भावनाओं को महसूस करने के लिए लेह, लद्दाख और करगिल गया था।’’थल सेना ने करगिल विजय दिवस की 20 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दिल्ली और जम्मू कश्मीर के द्रास में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। मुख्य समारोह 25 से 27 जुलाई तक होगा।