जम्मू-कश्मीर के बुडगाम इलाके से सेना के एक जवान को किडनैप करने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को आतंकियों ने अंजाम दिया है। वे जवान को उसके घर से ही किडनैप करके ले गए। जानकारी के मुताबिक, सेना का यह जवान एक महीने की छुट्टी पर घर गया हुआ था। उसका घर जम्मू-कश्मीर के बुडगाम जिले के काजीपोरा चदूरा में है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम (8 मार्च) को आतंकियों ने उसके घर धावा बोल दिया और उसे किडनैप कर लिया। सेना के आला अधिकारियों का कहना है कि सैनिक की तलाश की जा रही है।

पुलवामा हमले के बाद लगातार सक्रिय हैं आतंकी : बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद आतंकवादी लगातार सक्रिय हैं। घाटी में रोजाना आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। हालांकि, पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग सेंटर को तबाह किया था।

पाकिस्तान ने की थी जवाबी कार्रवाई : इसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। जवाबी कार्रवाई में इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को ढेर कर दिया था। हालांकि, इस कार्रवाई में उनका विमान भी क्रैश हो गया था और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था। भारत के कूटनीतिक दबाव के चलते पाकिस्तान ने अभिनंदन को 2 दिन में ही रिहा कर दिया था। साथ ही, प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया था।

घाटी में लगातार हो रहे हमले : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के आश्वासन के बावजूद कश्मीर घाटी में आतंकी सक्रिय हैं और सुरक्षा बलों पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसके तहत 7 मार्च को जम्मू में बस स्टैंड पर एक शख्स ने भीड़ के बीच ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए थे। पुलिस ने देर शाम आरोपी को पकड़ लिया था। पूछताछ में उसने बताया था कि यह हमला उसने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कहने पर किया था।