महाराष्ट्र में राज ठाकरे के शुरू किए गए हनुमान चालीसा विवाद के सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री तक पहुंचने के बाद अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद राणा दंपत्ति को पुलिस खार पुलिस स्टेशन ले गई। नवनीत राणा के मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद से ही महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर राजनीति तेज हो गयी है। जिसके चलते सत्ताधारी और विपक्षी दल आपस में भिड़ गए हैं।

शिवसैनिकों और अमरावती सांसद नवनीत राणा के बीच हनुमान चालीसा पर छिड़ी जंग के बीच बीजेपी और शिवसेना के नेता भी आपस में भिड़ गए एक न्यूज़ चैनल पर चल रही बहस के दौरान नवनीत राणा प्रकरण पर शिवसेना नेता किशोर तिवारी और भाजपा प्रवक्ता शायना एनसी ने अपने-अपने पक्ष रखे। इस दौरान किशोर तिवारी ने कहा कि नवनीत राणा और रवि राणा ‘बंटी-बबली’ हैं और उनके पीछे बीजेपी का हाथ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना पायी तो उसका दर्द रह-रहकर छलकता है इसलिए ही नवनीत राणा को मुखौटा बनाकर बीजेपी ये सब कर रही है।

वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता शायना एनसी का कहना है कि इसके पीछे हमारी पार्टी का कोई हाथ नहीं है और अगर कोई सांसद और विधायक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं तो इसमें बुराई क्या है? साथ ही शायना एनसी ने सवाल उठाया कि जब शिवसैनिक लॉ एंड ऑर्डर को अपने हाथ में लेते हैं तो कोई उन पर सवाल क्यों नहीं उठाता?

ये वोट बैंक की राजनीति- बहस के दौरान एंकर के ये कहने पर कि अमरावती की सांसद ने जनता के मुद्दों को छोड़कर हनुमान चालीसा पर क्यों राजनीति शुरू की। शायना एनसी ने कहा कि हाईकोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक साउंड लेवल का ध्यान रख कर अगर एक हिंदू चालीसा का पाठ करना चाहता है तो इसमें क्या दिक्कत है? उन्होंने इसे आंदोलन बनाकर सड़कों पर उतार दिया। ये वोट बैंक की राजनीति है ताकि अपना वोट बरकरार रखा जाए। शायना एनसी के आरोपों के जवाब में शिवसेना नेता किशोर तिवारी का कहना है कि अमरावती और महाराष्ट्र की जनता के मुद्दों को छोड़कर जानबूझकर रमजान के महीने में चालीसा की राजनीति की जा रही है।

क्या है मामला- नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने सीएम ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। उनके इस ऐलान के बाद गुस्साए शिवसैनिकों ने शनिवार (23 अप्रैल 2022) सुबह नवनीत राणा के घर के बाहर खूब हंगामा किया। कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर अंदर घुस गए। वहीं शाम में मुंबई पुलिस ने दोनों नेताओं को खार स्थित उनके घर से हिरासत में लिया। शिवसेना नेता वरूण सरदेसाई ने नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। एक तरफ जहां नवनीत राणा ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से मदद की गुहार लगाई है। वहीं, दूसरी ओर शिवसेना के नेता संजय राउत ने इसे महाराष्ट्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कहा था।