Anuj Pratap Singh Encounter: सुल्तानपुर लूट कांड मामले में यूपी एसटीएफ ने एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। अनुज सिंह के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है।
लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है। हिंसा और रक्त से उत्तर प्रदेश की छवि को घूमिल करना यूपी के भविष्य के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र है।
आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे। इसीलिए वो जाते-जाते उत्तर प्रदेश में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे। यूपी की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं। जिनका खुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं।
कहां पर हुआ एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने सुल्तानपुर के लूट कांड मामले के दूसरे आरोपी को उन्नाव जिले में तड़के एनकाउंटर में मार गिराया है। एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि लखनऊ से आई एसटीएफ टीम की सुबह उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में डकैती में शामिल कुछ आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया।
सुल्तानपुर लूट कांड में कितने आरोपियों के नाम सामने आए
अमिताभ यश यह भी बताया कि अमेठी जिले के जनापुर गांव के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह को शुरुआती इलाज के लिए एंबुलेंस से सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अधिकारी ने आगे कहा कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अनुज प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया। फॉरेंसिक टीम और अचलगंज पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। सुल्तानपुर के एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि डकैती मामले की जांच के दौरान 14 आरोपियों के नाम सामने आए थे। इनमें से 11 के खिलाफ कार्रवाई की है।