केंद्र सरकार में गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने आंध्र प्रदेश में कांग्रेस और पूर्व सहयोगी तेलुगुदेशम पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। राजनाथ सिंह आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक तरफ पूर्व सहयोगी तेलुगुदेशम पार्टी को कांग्रेस के जाल से बचने की हिदायत दी। वहीं कांग्रेस को मरणासन्न पार्टी तक बता दिया।

अपने भाषण में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,”मैं तेलुगुदेशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू जी से कहना चाहता हूं। आप कांग्रेस के जाल में फंसेंगे, तो कांग्रेस की पास्ट हिस्ट्री उठाकर देख लीजिए, जो फंसा, वो गया।”

राजनाथ सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा,” कांग्रेस तो अब अंतिम सांसें गिन रही है लेकिन चंद्रबाबू जी सोचते हैं कांग्रेस को वेंटिलेटर लगाकर हम कुछ समय के लिए जिंदा रख सकते हैं। लेकिन ये कांग्रेस अब जिंदा नहीं रहने वाली है चंद्रबाबू जी। ये यूपीए अब एनपीए (गैर लाभकारी संपत्ति) बन गई है।”