आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला किया है। नायडू ने कहा कि करीब 48 घंटे पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद भारत लौटे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनदंन वर्तमान को लेने तक पीएम मोदी नहीं पहुंचे। जबकि सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के लिए वो एयरपोर्ट तक पहुंच गए थे।
क्या बोले चंद्रबाबू नायडू: चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा- पीएम नरेन्द्र मोदी सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के भारत दौरे के वक्त एयरपोर्ट तक पहुंच गए थे। लेकिन जब भारत के हीरो अभिनंदन की भारत वापसी का वक्त आया तो खुद आंध्र प्रदेश में राजनीतिक मीटिंग के लिए चल दिए। नायडू के वार पीएम मोदी पर यही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि क्या पीएम मोदी को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के भारत वापसी के वक्त हुई आंध्र प्रदेश की मीटिंग कैंसिल नहीं कर देना चाहए थी।
वादा पूरे न करने का भी लगा आरोप: नायडू ने मोदी सरकार पर वादा न पूरा करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है। अभी तक आंध्र प्रदेश री-ऑर्गनाइजेशन एक्ट 2014 अधूरा है। बता दें कि नायडू ने पीएम मोदी को खत लिखा है जिसमें उन्होंने 17 ऐसे पहलूओं का जिक्र किया है जिसमें उनका दावा है कि मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश के साथ न्याय नहीं किया है।
मोदी ने विंग कमांडर के लिए किया था ट्वीट: बता दें कि एक मार्च को पीएम मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की भारती वापसी पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पूरे देश को आपके साहस पर गर्व है। वहीं पीएम मोदी ने भारतीय सेनाओं को 130 करोड़ देशवासियों के लिए प्रेरण बताया था। गौरतलब है कि करीब 48 घंटे बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने रिहा किया था जो बुधवार को एक एफ-16 से मुठभेड़ के बाद पाकिस्तानी आर्मी की पकड़ में आ गए थे।