उद्धव ठाकरे गुट ने आरोप लगाया है कि वोटरों को अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में नोटा (NOTA) पर बटन दबाने के पैसे दिए जा रहे हैं। बता दें कि अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी। उद्धव ठाकरे की पार्टी ‘शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे’ की तरफ से रुतुजा लटके उम्मीदवार हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने इस सीट पर निर्विरोध चुनाव की मांग की थी, जिसके बाद 16 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव से अपने उम्मीदवार को वापस लेने का फैसला किया। बता दें कि उद्धव ठाकरे की पार्टी की उम्मीदवार रुतुजा लटके के पति रमेश लटके पहले यहां से विधायक थे। लेकिन उनके निधन के चलते यह सीट खली हो गई थी। इसके बाद उपचुनाव की घोषणा हुई और इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

बता दें कि इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पार्टी का नाम ‘शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे’ रखने की अनुमति दी है और उन्हें चुनाव चिन्ह मशाल दिया है। वहीं चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे को पार्टी का नाम ‘बालासाहिब चीं शिवसेना’ दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को जानकारी दी कि BMC के पिछले 2 साल के कामकाज की CAG जांच करेगी

जिला कलेक्टर कार्यालय ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि चुनाव अभियान से संबंधित प्रतिबंध 1 नवंबर को शाम 6 बजे से आदर्श आचार संहिता के अनुसार लागू किए जाएंगे और चुनाव समाप्त होने तक लागू रहेंगे। जिला कलेक्टर कार्यालय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुंबई सब अर्बन जिले की कलेक्टर निधि चौधरी ने सभी पात्र मतदाताओं से मतदान के दिन बाहर आने और मतदान करने का अनुरोध है।

आदर्श आचार संहिता के अनुसार एक साथ एसएमएस और लाउडस्पीकर का उपयोग, प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों का उपयोग, कोई जनमत सर्वेक्षण करना और किसी भी प्रकार की सभा, जनसभा और जुलूस पर प्रतिबंध लग चुका है। इसके साथ ही क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब ले जाने पर भी प्रतिबंध लग चुका है। ये प्रतिबंध वोटिंग खत्म होने तक जारी रहेगा।