Lok Sabha Election 2019 के दौरान स्मृति ईरानी के बेहद करीबी रहे अमेठी के सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम वसीम बताया जा रहा है। इस मामले में चार लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। सुरेंद्र सिंह की बरौलिया गांव स्थित अपने घर के बाहर सोते समय 25 मई को हत्या कर दी गई थी। चुनाव नतीजों के ठीक दो दिन बार हुई इस वारदात को पहले सियासी रंजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा था।

इलाके के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ‘पांचवे आरोपी को जामो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस की टीम पर वसीम ने फायरिंग भी की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान एक गोली वसीम के पैर में लग गई। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।’

National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं ये चारः वसीम से पहले पुलिस इस सिलसिले में गोलू, नसीम, धर्मनाथ और रामचंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 120-बी के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया था। इनमें से रामचंद्र ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य और कांग्रेस के नेता हैं।

घटना की सूचना मिलने पर अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने वाली स्मृति ईरानी भी पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। अपने करीबी नेता की इस तरह हत्या से वे बेहद दुखी हो गईं। अमेठी में उन्होंने लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ा। पिछले चुनाव में हार गई थीं लेकिन इस बार करीब 55 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की।