कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर ताजा हमला बोलते हुए भाजपा प्रमुख अमित शाह ने रविवार (15 मई) को कहा कि पिछली ‘सोनिया-मनमोहन सिंह’ सरकार ने अगस्तावेस्टलैंड जैसे घोटालों के साथ भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन्द्र में ‘लंबी पारी’ खेलेंगे। भाजपा के शीर्ष रणनीतिकार माने जाने वाले शाह ने कहा कि भाजपा चुनाव वाले पांच राज्यों में ‘नई शुरुआत’ के लिए तैयार है।

शाह ने कटाक्ष किया, ‘केन्द्र में अपनी 10 साल की सत्ता में, सोनिया-मनमोहन सरकार ने भ्रष्टाचार में नया कीर्तिमान बनया। अंतरिक्ष में इसरो घोटाला और टूजी घोटाला, आकाश में अगस्तावेस्टलैंड घोटाला और एयरइंडिया विमान खरीद घोटाला, जमीन पर आदर्श सोसायटी घोटाला और राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, समुद्र में पनडुब्बी घोटाला और जमीन के अंदर कोयला खनन घोटाला हुआ।’ उन्होंने कहा कि आम आदमी ने भाजपा को सत्ता के लिए जनादेश दिया क्योंकि इतने भ्रष्टाचार से ‘आजिज’ आ चुके थे।