बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा है कि बंगाल में अगर उनकी सरकार बनती है तो वो सांतवें वेतन आयोग की सिफारिश को बंगाल सरकार के कर्मचारियों पर भी लागू करेंगे। रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें पता चला कि बंगाल में आज भी अधिकारियों को सांतवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिला है। लेकिन हमने तय किया है कि हम चुनावी घोषणापत्र में रखने वाले हैं कि बंगाल के कर्मचारियों को भी वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार ही वेतन दिए जाएंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब आप लोगों के बीच जाते हैं तब ही आपको उनकी समस्या का पता चलता है। मुझे बंगाल में पता चला कि कर्मचारियों को आज भी वो लाभ नहीं मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों की तनख्वाह में भी हम बढ़ोतरी करेंगे।शिक्षकों को उचित मानदेय मिले इसकी हम व्यवस्था करेंगे। साथ ही ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि समस्याओं को नजरअंदाज कर के कोई भी शासन नहीं चल सकता है।
गौरतलब है कि हाल ही में अमित शाह ने दावा किया था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।अमित शाह ने कहा था कि सरकार तो बदलेगी ही,हमारे परिवर्तन का मतलब सिर्फ सरकार बदलना नहीं है। हमें बंगाल को बदलना है, सिर्फ सीएम को नहीं बदलना है। हमें सोनार बांग्ला का निर्माण करना है और सुशासन का रिकॉर्ड बनाना है।
बताते चलें कि हाल के दिनों में टीएमसी के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। साथ ही बीजेपी की तरफ से लगातार एक के बाद रैली की जा रही है। हालांकि टीएमसी का कहना है कि बीजेपी और लेफ्ट गठबंधन के पास ममता बनर्जी के सामने कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है।
बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन को भारतीय सेक्युलर फ्रंट का भी साथ मिला है। भारतीय सेक्युलर फ्रंट पिछले महीने पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने बनाई थी।