केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार को राजस्थान दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला।
भरतपुर में ‘बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन’ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को चुना। अब दो लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं। गहलोत जी पद नहीं छोड़ना चाहते और पायलट जी (CM) बनना चाहते हैं। भैया क्यों लड़ रहे हो? भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वे बेवजह किसी ऐसी चीज के लिए लड़ रहे हैं, जो है ही नहीं।”
अमित शाह ने सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा, “अरे पायलट जी आप कितना भी करो आपका नंबर नहीं आएगा। आपका योगदान शायद जमीन पर थोड़ा गहलोत जी से ज्यादा हो सकता है, मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर सचिन पायलट 11 अप्रैल को सांकेतिक पांच घंटे के उपवास पर बैठे थे। इसको लेकर अमित शाह ने कहा, “पायलट जी धरने पर बैठने के लिए कोई भी बहाना लेकर आ सकते हैं, लेकिन आपका नंबर कभी नहीं आएगा। इन लोगों (कांग्रेस) ने राजस्थान को लूटा है। यह गहलोत सरकार आजादी के बाद से यहां की सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक है।”
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में 2008 के जयपुर बम विस्फोट के आरोपी को बरी किए जाने का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने कहा, “गुजरात और राजस्थान में बम विस्फोट हुए थे। वसुंधरा जी की सरकार में सभी को पकड़ लिया गया, जेल में डाल दिया गया और फांसी की सजा सुनाई गई। हाई कोर्ट में अपील हुई लेकिन वोट पाने के लिए गहलोत सरकार ने ठीक से बहस नहीं की और बम ब्लास्ट के सभी आरोपी बरी हो गए। शर्म आनी चाहिए गहलोत जी। आप बम विस्फोट पीड़ितों की मौत पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।”