लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार पूरे देश में दौरे कर रहें हैं। इस क्रम में यूपी के महराजगंज में आयोजित बीजेपी के क्षेत्रीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि जब यहां सपा – बसपा की सरकार थी, तो यहां निजाम चलता था। जिन्होंने मिलकर यहां टेररिज्म का कॉरिडोर बनाया था। लेकिन योगी जी की सरकार आते ही हमने इनके इस कॉरिडोर को उखाड़ फेंकने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वांचल बुआ-भतीजे की सरकार में मच्छरों और माफिया के खतरे से गुजर रहा था। लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद ये माफिया गायब हो गए हैं।

सपा- बसपा शासनकाल में था निजाम राज- अमित शाह ने सपा-बसपा की सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘उनकी सरकारों में नसीमुद्दीन भाई थे, इमरान भाई थे, अफजल भाई थे, आज़म खान थे और मुख्तार थे। बीजेपी ने इन निजामों उखाड़ने का काम किया है’।

ट्रिपल तलाक पर बोले शाह- बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम ट्रिपल तलाक पर कानून लेकर आए, लेकिन कांग्रेस माइनॉरिटी के अध्यक्ष ने कहा कि हम आएंगे तो ट्रिपल तलाक को फिर से ले आएंगे। उन्होंने कहा कि यह देश इस तरह से नहीं चलेगा, हर महिला को सम्‍मान का अधिकार है।

राम मंदिर को लेकर साधा निशाना- अमित शाह ने अखिलेश यादव और मायावती पर हमला बोलते कहा कि बुआ-भतीजा और राहुल बाबा राम जन्‍म‍भूमि पर अपना स्‍टैंड देश की जनता के सामने रखें। उन्होंने कहा कि भाजपा रामजन्म भूमि पर जल्‍द से जल्‍द श्री राम मंदिर बनाने के लिए कटिबद्ध है।

पीएम मोदी की तारीफ- अमित शाह ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी है कि एक सामान्य कार्यकर्ता भी पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है और चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों में अकेली भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी है जहां जीत का आधार उसके नेता नहीं बल्कि बूथ के अध्यक्ष होते हैं।