महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव के ऐलान में अभी काफी वक्त बाकी है लेकिन राज्य की सियासत अभी से गर्मा गई है। महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय तक दोस्त रहे बीजेपी और ठाकरे परिवार अब जमकर एक-दूसरे पर शब्द बाण चला रहे हैं।

अब बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है। उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज बताया था। उद्धव ठाकरे के इसी बयान पर रिएक्ट करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि देश के दुश्मनों का दुश्मन है अमित शाह।

उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस पार्टी द्वारा लिखी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और बार-बार हिंदुओं को कष्ट देकर उद्धव ठाकरे बाला साहेब की आत्मा को दुख पहुंचा रहे हैं।

कैसे शुरू हुआ वाकयुद्ध?

अमित शाह ने अपने एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए उन्हें “औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख” करार दिया था। अमित शाह ने ये भी कहा था कि उद्धव ठाकरे “उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए माफी मांगी थी।”

‘सबसे बड़ा घात विश्वासघात’, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- ऐसा करने वाले हिंदू नहीं, महाराष्ट्र की जनता मानती है ठाकरे के साथ गलत हुआ

बीजेपी नेता के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, “अमित शाह अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं। वह भी शाह थे। वह अहमद शाह थे और वह अमित शाह हैं। क्या वह हमें हिंदुत्व की शिक्षा देंगे? आपने नवाज शरीफ के जन्मदिन का केक खाया और हमें आपसे हिंदुत्व सीखना चाहिए?”

और क्या बोले उद्धव ठाकरे?

उद्धव ठाकरे ने अपने इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि “या तो आप रहेंगे या मैं रहूंगा।”

अपने इस बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए शनिवार को उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति का संदर्भ नहीं दिया था। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को लगा कि मैंने किसी को चुनौती दी, लेकिन मैं खटमलों को चुनौती नहीं देता। यहां ‘मैं’ का मतलब मेरा सभ्य महाराष्ट्र है और ‘आप’ का मतलब महाराष्ट्र को लूटने वाली पार्टी है।”