केंद्र सरकार सरकार एकतरफ जहां कोरोना संकट के बीच बच्चों और बुजुर्गों को घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत दे रही हैं, वहीं बिहार स्वास्थ्य समिति का एक संदेश इसके बिल्कुल उलट नजर आ रहा है। समिति ने एक ट्वीट में कहा है कि ” अब बच्चों को घर से बाहर निकलने से मत रोकिए। सिर्फ ध्यान रहे कि मास्क लगाकर जाए।”
बता दें कि मास्क लगाकर निकलना उन लोगों के लिए जरूरी है जिन्हें दफ्तरों, दुकानों, किसी कारोबार या नौकरी के लिए जाना जरूरी है। या फिर डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, पत्रकार, सफाईकर्मी कोरोना वैरियर्स हो। जिन्हें घरों से निकलना जरूरी है। मास्क कोरोना से बचाव का एक उपाय हो सकता है। मगर संक्रमण को रोकने की गारंटी नहीं। ऐसे में बच्चों को घर से निकलने देने का सरकारी स्वास्थ्य महकमा का संदेश किसी के गले नहीं उतर रहा।
गृह मंत्रालय की भी हिदायत है कि 65 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग और दस साल तक के बच्चे घर से न निकले। उन्हें संक्रमण से खतरा है। यह आदेश 30 जून को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया है। 8 जून से लॉकडाउन में ढील दी गई है। होटल-रेस्तरां, धार्मिक स्थल खोल दिए गए है। मगर बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर फजूल में निकलने की अभी भी बंदिश है। दरअसल, सरकार का मानना है कि बुजुर्गों और बच्चों के शरीर में रोगों को रोकने की क्षमता कम होती है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी यही सलाह है। आयुर्वेदिक डा. गोपाल कृष्ण मिश्र बताते है कि इनमें प्रतिरोगात्मक क्षमता कम होती है। किसी के संपर्क में आने से ये जल्द संक्रमित हो सकते है। ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को परहेज करना चाहिए।
जबकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने साफ कहा है कि जुलाई तक स्कूल-कालेज बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लासेस चल रही है। बच्चे जैसे -तैसे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है। तो बाहर निकलने से न रोकने का संदेश किसी के समझ में नहीं आ रहा है। सुजागंज के ऑप्टिकल दुकानदार मुरारी लाल जोशी कहते है कि मास्क कोई वैक्सीन तो नही? नूरपुर के अमित यादव कहते है कि मास्क पहनने के जागरूकता संदेश देना अच्छी बात है। मगर बच्चों को अब घर से निकलने का संदेश बच्चों को उकसाने से कम नहीं है। बच्चे स्वभाव से जिद्दी होते है। ऐसे संदेश देखकर या पढ़कर घर में बवाल कर दे सकते है।
बता दें कि बिहार में करोना पीड़ितों की संख्या पांच हजार से अधिक हो गई है।राज्य में कोरोना संक्रमितों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 91 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5455 हो गई।

