Gujarat Assembly Elections : गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में भाजपा ने गांधीनगर जिले की गांधीनगर दक्षिण (Gandhi Nagar South) सीट से ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) को मैदान में उतारा है। हालांकि उन्होंने पिछले दो मौकों पर राधनपुर (Radhanpur) से विधानसभा चुनाव लड़ा था। गांधीनगर दक्षिण सीट पर ठाकोर समुदाय का अच्छा प्रभाव है।
राधानपुर से चाहते थे टिकट
अल्पेश के एक करीबी समर्थक ने पुष्टि की है कि अल्पेश ठाकोर ने राधनपुर से टिकट मांगा था लेकिन उन्हें गांधीनगर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ाया जा रहा है। समर्थक के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के अलावा किसी ने भी उनका फोन नहीं उठाया है। अल्पेश ने 2017 में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में राधनपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पहली विधायक सीट जीती थी हालांकि 2019 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा के उम्मीदवार के रूप में उसी सीट से उपचुनाव लड़े थे लेकिन कांग्रेस के रघु देसाई ने जीत हासिल की थी।
क्या है भाजपा का चुनावी गणित
गुजारत विधानसभा चुनाव में गांधीनगर दक्षिण सीट काफी चर्चित रही है। गांधीनगर दक्षिण सीट पर 2007 से बीजेपी की पकड़ रही है। यह सीट कांग्रेस और अन्य पार्टियों के लिए हमेशा से कड़ी चुनौती की तरह रही है। गांधीनगर जिले की गांधीनगर दक्षिण विधान सभा सीट अहमदाबाद पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यहां की कुल आबादी 3 लाख 67 हजार 764 जनसंख्या में से 39.37 प्रतिशत ग्रामीण और 60.63 प्रतिशत शहरी हैं। गांधीनगर के 60 से अधिक गांवों वाली इस सीट पर पिछले तीन चुनावों से बीजेपी का दबदबा है। ग्रामीण क्षेत्र वाली इस सीट पर कांग्रेस काफी कमजोर मानी जाती है।
नामांकन के बाद कहा “कांग्रेस ने खो दी है जमीन”
अल्पेश ठाकोर पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे लेकिन बाद में पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हपो गए थे। उन्होने अपने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात में अपनी जमीन खो दी है और भाजपा इस चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वाली है।