गुजरात में 14 माह की बच्ची के साथ रेप के बाद प्रवासी मजदूरों के खिलाफ शुरू हुई हिंसा रविवार को भी जारी रही। वडोदरा के वाघोडिया में भीड़ ने यूपी-बिहार के करीब 15 लोगों पर हमला किया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। घायल श्रमिकों में 10 की हालत गंभीर है और उन्हें वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, दूसरी ओर हिंसा की इस घटना में गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना के युवको पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर ने रविवार को घोषणा किया कि वे 11 अक्टूबर से ‘सद्भावना अनशन’ पर बैठेंगे। उनका अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनके संगठन के सदस्यों के खिलाफ दर्ज केस को वापस नहीं लिया जाता है। ठाकोर के अनुसार, पांच जिलों में 25 से अधिक एफआईआर दर्ज किए गए हैं जिनमें 400 से अधिक गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना के युवाओं को नामजद या गिरफ्तार किया गया है। ठाकुर ने अहमदाबाद में अपने आवास पर मीडिया से कहा, ” यह षड्यंत्र अलपेश ठाकोर और गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना को खत्म करने के लिए है।”

पुलिस के अनुसार, रविवार को हमला करने वाले 17 लोगों में से 9 कोटांबी गांव और 8 करमोल गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने फास्टनर और परम इंजीनियर्स कैंपस में लाठी डंडे से प्रवासी मजदूरों पर हमला किया। इस पूरे मसले पर डिप्टी एसपी एचडी मेवाड ने कहा, “हमने हिंसा की घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवासी मजदूरों के खिलाफ भीड़ द्वारा हिंसा को बढ़ावा देने वाला एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था। यह मैसेज सबरकंठा में हुए बलात्कार की घटना के संदर्भ था। इसके माध्यम से यह कहा जा रहा था कि बाहर से आने वाले मजदूर यहां ेक लोगों का नौकरी का अवसर छीन रहे हैं। इसके साथ ही सोमवार को वाघोडिया बंद का भी आह्वान किया गया है। हमने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया है। सभी स्थितियों पर लगातर पैनी निगाह बनाए हुए हैं।” आरोपियों के उपर आईपीसी की धारा 147 और 143 के साथ ही कई अन्य धाराएं लगाई गई है।

वहीं, गैर-गुजरातियों पर हो रहे हमले में अपने संगठन के शामिल होने के अरोप को अल्पेश ठाकोर ने पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “गुजरात में 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया। हम मानते हैं कि इस तरह की घटना में किसी एक व्यक्ति का हाथ है, पूरे समुदाय का नहीं। इसके बाद फैली हिंसा में कुछ अज्ञात घटनाओं के आधार पर हमारे संगठन के युवाओं चोर और गुंडे के रूप में दिखाया जा रहा है। मुझे लगता है कि यह हमारे साथ अन्याय है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि ईमानदारी के साथ काम करने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्हें मुकदमे में फंसाया जा रहा है।” ठाकोर जो कि राधानपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता और उनके कार्यकर्ता गैर-गुजराती लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने महीसानगर के एक कथित भाजपा कार्यकर्ता के फेसबुक पोस्ट का प्रिंट आउट जारी किया। उस पोस्ट के माध्यम से, वह आदमी लोगों को उससे संपर्क करने को कह रहा है, जो गैर-गुजराती को राज्य से बाहर करना चाहते हैं। इसके साथ ही ठाकोर ने कुछ अन्य ‘सबूत’ पेश किए और कहा कि इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।