Nitish Kumar First Promise Ahead of 2024 Elections: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा दांव खेला है। नीतीश कुमार ने गुरुवार को ऐलान किया कि अगर 2024 के चुनावों के बाद देश में गैर-भाजपा दलों की सरकार बनती है तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा दिया जाएगा। नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ सकती है।
नीतीश कुमार ने कहा कि अगर 2024 में हम सरकार में आते हैं तो निश्चित तौर पर पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं केवल बिहार की बात ही नहीं कर रहा हूं, अन्य राज्यों को भी विशेष दर्जा दिया जाएगा।” मीडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने ये बातें कहीं। नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग काफी पहले से करते रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी इस मांग को केंद्र ने पूरा नहीं किया है।
नीतीश कुमार ने हाल में दिल्ली का दौरा किया था, जिसके बाद उन्होंने ये बातें कही हैं। दिल्ली के दौरे पर उन्होंने कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी। यह मुलाकात 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी मशीनरी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी मोर्चे को एक साथ लाने की संभावनाओं के मद्देनजर हुई थी।
2024 के चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव
नीतीश कुमार ने पिछले महीने एनडीए का दामन छोड़ दिया था और महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी। इस कदम के बाद से नीतीश कुमार लगातार विपक्षी नेताओं से बात कर रहे हैं और उनकी पार्टी की तरफ से भी इशारों-इशारों में अब 2024 के चुनावी समर में उन्हें विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है। पिछले दिनों, बिहार में ऐसे कई पोस्टर सामने आए थे जिनके बाद इन अटकलों को बल मिला। वहीं, गुरुवार को नीतीश कुमार ने 2024 के चुनावों में जीत के बाद पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा देने का वादा करते हुए बड़ा दांव चला है, जिसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है।