AMU Student Missing: उत्तर प्रदेश के राजा महेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सिटी स्कूल (Raja Mahendra Pratap Singh Aligarh Muslim University City School) में पढ़ने वाले एक कश्मीरी छात्र मसरूर अब्बास मीर (Masroor Abbas Mir) के लापता होने से हड़कंप मच गया है। मसरूर 10वीं कक्षा का छात्र है। छात्र की गुमशुदगी के बारे में क्वारसी थाना प्रभारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।
मसरूर के लापता होने पर उसके कजीन अनायत अब्बास मलिक ने लिखा, “मेरा चचेरा भाई 8 दिसंबर को सुबह करीब 8 बजे स्कूल के लिए निकला था। वह मेरा एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन साथ ले गया था। वह अभी तक स्कूल से वापस नहीं आया है। उसने रामघाट रोड एटीएम में मेरे एटीएम कार्ड से 5,000 रुपये निकाले थे।” एक पुलिस सूत्र ने बताया कि मसरूर के भाई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
महबूबी मुफ्ती ने भी किया ट्वीट
इस घटना को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट कियी है। उन्होंने कहा, “अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र मसरूर अब्बास मीर कल सुबह से लापता है। कृपया उसके परिवार की मदद करें।”
मुफ्ती के ट्वीट पर अलीगढ़ पुलिस ने जवाब में कहा, “यह छात्र, जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष है, वह राजा महेंद्र प्रताप सिटी हाई स्कूल में कक्षा 10वीं, सेक्शन ए-2 का छात्र है। उसके पास अपने चचेरे भाई का एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन था। हमने रेलवे प्लेटफॉर्म की फुटेज ली हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और लापता छात्र की तलाश जारी है।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगाली
अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुणावत ने कहा, “मसरूर अब्बास मीर 8 दिसंबर को घर से निकला था। उसके चचेरे भाई ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद लापता छात्र द्वारा रामघाट रोड एटीएम से पैसे निकाले जाने की पुष्टि हुई है।”
उन्होंने आगे बताया, “8 दिसंबर का सीसीटीवी फुटेज रेलवे स्टेशन से एकत्र किया गया है। फुटेज में लापता लड़का खुलेआम घूमता दिख रहा है।” अलीगढ़ पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को ट्विटर पर साझा किया है और आगे की जांच जारी है।