Aligarh News: अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, सहरी का इंतजार कर रहे एक युवक को कुछ अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय हारिस के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने हमलावरों को पकड़ने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
हारिस को क्यों मारा गया?
हारिस के चाचा मोहम्मद खालिद ने कुछ रिपोर्टरों से बात करते हुए बताया है कि उसका भतीजा रमजान की सहरी का इंतजार कर रहा था, वो उसी वजह से घर लौटा था। लेकिन तभी उस पर कुछ बाइक वालों ने हमला कर दिया। बड़ी बात यह है कि हारिस को कई बार गोलियों से भूना गया, हमलावर किसी भी कीमत पर उसे जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे। अभी तक इस हत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन परिवार वालों के मुताबिक कोई पुरानी रंजिश या दुश्मनी हो सकती है।
हारिस के घरवालों ने क्या बताया?
वैसे हारिस के एक और रिश्तेदार शोएब ने तो दो टूक कहा है कि उसके भाई की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी, जिन हमलावरों ने गोली चलाई, वो सभी मंझे हुए अपराधी हैं। इस वारदात के बारे में पुलिस अधिकारी मयंक पाठक ने कहा कि हमे सुबह 3.30 बजे इस घटना की जानकारी मिली थी। हारिस को तुरंत अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, हर एंगल को समझने की कोशिश है।
अब एक तरफ यूपी के अलीगढ़ में एक युवक की इस तरह से हत्या हुई है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के सोनीपत में एक बीजेपी नेता को भी गोलियों से भूना गया है। सोनीपत में शुक्रवार (14 मार्च) होली के दिन बीजेपी नेता मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर रात गांव में पड़ोसी ने उन्हें गोली मार दी। जमीनी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें