Uttar Pradesh Global Investors Summit: उत्तर प्रदेश में 10 से 12 फरवरी के बीच ‘यूपी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट’ का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में लखनऊ को संवारने का काम हो रहा है। इसके लिए लखनऊ (Lucknow) में मुख्‍यमंत्री आवास से इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान (आईजीपी) तक फूल सजाए जा रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि सीएम आवास के सामने से फूल के 100 गमले चोरी हो गए।

बता दें कि गमलों के गायब होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है। एक ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, “माननीय से निवेदन है कि थोड़ा ‘इनवेस्टमेंट’ सुरक्षा पर भी करें। मुख्यमंत्री जी के आवास से फूलों के गमले चोरी होने की ख़बर उच्च सुरक्षा क्षेत्र के लिए शोभनीय नहीं। माननीय से आग्रह है विविध रंगों के फूलों को भी बचाइए और विविधता की सुगंध को भी।”

गौरतलब है कि सीएम आवास से फूल के गमले गायब होने से समिट की तैयारियों में लगे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर नगर निगम से दो लोगों को पकड़ा और उनसे पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं समिट पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की निगरानी के चलते गमलों के चोरी होने और उसकी सुरक्षा के लिए एक टीम बनाई गई है ताकि चोरों से निपटा जा सके।

यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चलते लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था ऑफिस में जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती है, उनकी छुट्टियां रदद् कर दी गई हैं। बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के तमाम निवेशक प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। इसका उद्देश्य राज्य में निवेश लाना है। ऐसे में पूरे लखनऊ को शानदार तरीके से सजाया जा रहा है।

इसके लिए पीडब्ल्यूडी और एलएमसी डिवाइडर की पुताई, गमले लगाने का काम हो रहा है। इसके साथ ही फ्लाईओवर व चारदीवारी के नीचे की दीवारों पर रंग और कलाकृतिया बनाई जा रही हैं। मालूम हो कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों का नवीनीकरण भी किया जा रहा है। इस काम को अंजाम दे रहे विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देश विदेश से प्रतिनिधि आएंगे और शहर की नवाबी संस्कृति और इतिहास के बारे में जानेंगे।