उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि लोग अभी तक गुजरात में जो कुछ हुआ उसे भूले नहीं हैं। अखिलेश का यह बयान अमित शाह के उस बयान के जवाब में आया जिसमें उन्होंने कहा था, ”उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को एक दिन में सुलझाया जा सकता है।” यूपी के सीएम ने 2002 दंगों की ओर इशारा करते हुए कहा, ”जो लोग एक दिन में कानून व्यवस्था सुधारने की बात कर रहे हैं उन्हें याद रहना चाहिए कि लोग गुजरात को नहीं भूले हैं।”
उत्तर प्रदेश: अमित शाह बोले- दलितों का विकास भाजपा ही करेगी, सपा-बसपा ने सिर्फ इस्तेमाल किया
उन्होंने जमीनों पर कब्जों को लेकर शिकायत करने के लिए भाजपा के मेल आईडी बनाने को भी खारिज किया। इसे निरर्थक करार देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अभी भी सत्ता में हैं और पहले से ही ऐसी व्यवस्था बनी हुई है जहां वॉट्सएप या ईमेल के जरिए शिकायत की जा सकती है। पटना में ‘सुपर-30’ इंस्टीट्यूट के आनंद कुमार की बुक लॉन्च पर अखिलेश ने राजनीतिक अनुभवों पर कहा, ”कम उम्र का था पर नेताजी ने आशीर्वाद दिया। मैंने काम किया।” अखिलेश यादव ने दावा किया कि वे राज्य की पहचान बनाने में सफल रहे। अब उत्तर प्रदेश में कंपनियां निवेश करने को तैयार हैं।