उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सेवाएं बर्बाद हो गई हैं और गरीब लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं। वहीं, सपा विधायक शिवपाल यादव राज्य सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ते दिखे। उन्होंने एक आईटीआई स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। साथ ही उन्होंने सरकार की नीतियों को लेकर भी समर्थन जताया।

अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हो गई हैं और गरीब लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के दिनों में हालात और ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “सरकारी अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है। इतना ही नहीं कन्नौज मेडिकल कॉलेज में तो पीने के लिए पानी तक नहीं है।”

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कन्नौज के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में नेगेटिव ब्लड ग्रुप की एक भी यूनिट मौजूद नहीं है। जरूरत पड़ने पर मरीजों को खून के लिए लखनऊ और कानपुर जाना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मरीजों को अस्पतालों में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर नहीं मिल रहे हैं।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासन में स्वास्थ्य सेवाएं बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में सपा सरकार के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अभियान चलाया गया था। इसके तहत, 108 एंबुलेंस सेवा के साथ नवजात और गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल पहुंचाने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा शुरू की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कुछ पूंजीपतियों की हितैषी है और पार्टी की नीति और नीयत में खोट है।

शिवपाल यादव ने राज्य सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे
उधर, अखिलेश के चाचा और सपा विधायक राज्य की बीजेपी सरकार की तारीफ करते नजर आए। उन्होंने जसवंतनगर विधानसभा में आरएस आईटीआई स्कूल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां छात्रों को स्मार्टफोन और टेबलेट बांटे जा रहे थे। उन्होंने कहा कि साल 2012-13 में लैपटॉप की योजना चली थी और वर्तमान सरकार लैपटॉप बांट रही है, जो हमारे बच्चों के लिए अच्छा है। आधुनिक युग में छात्रों के लिए टेबलेट और लैपटॉप बहुत जरूरी हैं।