Akhilesh On Abu Azmi: समाजवादी पार्टी नेता और विधायक अबु आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की जब से तारीफ की है, बीजेपी उस पर हमलावर है। अब तो क्योंकि अबु आजमी को निलंबित तक कर दिया गया है, विवाद और ज्यादा गहरा चुका है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए अबु आजमी का समर्थन कर दिया है, उनकी तरफ से बीजेपी पर आरोप लगा दिए गए हैं।
अखिलेश ने अबु पर क्या बोला?
एक्स पर लिखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है। आज़ाद ख़्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
अबु आजमी ने क्या बोला था?
अब जानकारी के लिए बता दें कि अबु आजमी ने कहा था कि जब औरंगजेब मुगल शासक थे, भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा तक फैली थी, उस समय देश की जीडीपी भी 24 फीसदी थी, भारत सोने की चिड़िया हुआ करता था। वैसे जब विवाद ज्यादा बढ़ा तो सपा नेता ने अपील की कि इस मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम का एंगल नहीं देना चाहिए।
सीएम योगी का अबु पर निशाना
आजमी ने बोला कि मुगल सम्राट ने तो मंदिरों के साथ-साथ मस्जिदों को भी नष्ट करने का काम किया था। अगर वो हिंदुओं के खिलाफ सही में होते तो उनके सलाहकारों में 34 फीसदी हिंदू कैसे थे। अब आजमी तो लगातार ऐसे बयान देते रहे, लेकिन इस वजह से उन पर केस दर्ज हो गया। इस समय तो यूपी विधानसभा में भी अबु आजमी के मुद्दे पर बहस हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कह दिया है कि अगर अबु को यूपी भेज दिया जाएगा, तो यहां उनका इलाज होगा। सीएम ने यहां तक बोला कि समावादी पार्टी का अपने किसी भी नेता या विधायक पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। अगर सीएम योगी का पूरा भाषण पढ़ना है तो जनसत्ता का लाइव ब्लॉग यहां पढ़ें