Nagar Nigam Election : यूपी नगर निकाय चुनावों में ओबीसी रिजर्वेशन (OBC Reservation) पर हाई कोर्ट के फैसले के बाद विपक्षी दल लगातार भाजपा पर हमला बोल रहा है। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा और भाजपा के ओबीसी नेताओं पर बड़ा हमला बोला है।
एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जितने भी पिछड़े नेता भाजपा में पहुंचते हैं, उनकी आत्मा मर जाती है. भाजपा सरकार पिछड़ों का आरक्षण छीन रही है। ये आने वाले समय में दलित भाइयों का आरक्षण भी छीन लेंगे।
सपा प्रमुख इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि भाजपा पिछड़ों का वोट लेना जानती है परन्तु उन्हें सम्मान देना नहीं जानती। जब हक और सम्मान की बात करेंगे तब भाजपा के लोग हमेशा धोखा देंगे।
मायावती भी भाजपा पर उठा चुकी हैं सवाल
इलाहाबाद हाई कोर्ट के ओबीसी रिजर्वेशन पर फैसले के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भी भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “कांग्रेस ने केन्द्र में अपनी सरकार के चलते पिछड़ों के आरक्षण सम्बन्धी मण्डल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया। साथ ही SC, ST आरक्षण को भी निष्प्रभावी बना दिया। और अब, बीजेपी भी, इस मामले में कांग्रेस के पदचिन्हों पर ही चल रही है। अति चिन्तनीय।”
एक अन्य ट्वीट में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Maywati) ने कहा कि सपा सरकार ने भी खासकर अति पिछड़ों को पूरा हक नहीं दिया। SC, ST का पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया। इससे सम्बन्धित बिल को सपा ने संसद में फाड़ दिया तथा इसे पास भी नहीं होने दिया। इन सभी वर्गों के लोग सावधान रहें।
उन्होंने आगे कहा कि बी.एस.पी. सरकार में SC, ST साथ-साथ अति पिछड़ों व पिछड़ों को भी आरक्षण का पूरा हक दिया गया। इसलिए अब आरक्षण पर बड़ी-बड़ी बातें करने से समाजवादी पार्टी व अन्य पार्टियों को भी कोई लाभ मिलने वाला नहीं। ये सभी वर्ग इन दोगले चेहरों से भी सतर्क रहें।