उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अगर दिमाग होता तो ये लोग चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते। इसके साथ ही अखिलेश ने सीएम योगी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अयोध्या की जमीनों को लेकर कहा कि बीजेपी नेता वहां जमीन लूट रहे हैं। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि जो अयोध्या को लूट सकते हैं, इसका मतलब है ये कुछ भी कर सकते हैं।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी ऑफिस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मौजूदा योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता और अधिकारी अयोध्या में जमकर लूट कर रहे हैं।
बीजेपी वालों के लिए अयोध्या भी जुमला
इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि ये मामला केवल अयोध्या का ही नहीं है। अगर अयोध्या जैसी पवित्र धरती पर भाजपा वाले इस तरह का लूट कर सकते हैं तो सोचिए उत्तर प्रदेश में लूट का क्या हाल होगा। अयोध्या भाजपा वालों को लिए जुमला है। ये लोग पूरे प्रदेश में इसी तरह का काम कर रहे हैं।
मंगेश यादव एनकाउंटर मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर इन लोगों के पास दिमाग होता तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते। जहां सरकार लूट कर रही है वहीं इसको दबाने के लिए केवल एनकाउंटर करवा रही है। लोगों को ढूंढ-ढूंढ करके अधिकारी रणनीति बना रहे हैं। न केवल ये लोग फेक एनकाउंटर कर रहे हैं बल्कि संविधान में दिए गए अधिकारों को भी खत्म कर रहे हैं।
अखिलेश ने आगे कहा कि एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी बताई जा रही है। मंगेश यादव की हत्या कर दी गई। यह बात सब जानते हैं कि उसे घर से उठा ले गए। इन लोगों को मंगेश की मां और बहन का दर्ज नहीं दिख रहा है। इनकी पुलिस चप्पल में एनकाउंटर कर रही है। सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले अयोध्या को वर्ल्ड लेवल बनाने का इन लोगों के पास दिमाग भी तो होना चाहिए। दो साल बाद अयोध्या को सपा की सरकार विश्व लेवल का बनाएगी। बीजेपी के राज में विकास नहीं बल्कि केवल लूट होता है।