Akhilesh Vs Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान का बयान है। जिसमें आजम खान ने कहा, ‘मैंने भी कभी अखिलेश यादव को धूप में खड़ा होते हुए नहीं देखा है।’ राजभर ने कहा कि अभी तक तो हम ही कहते थे कि अखिलेश यादव एसी से बाहर निकलें। सपा से गठबंधन के सवाल पर राजभर ने कहा कि जिस दिन अखिलेश यादव कह देंगे, ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’। उस दिन हम दूसरा अंगना तलाश करेंगे।
राजभर ने कहा कि यूपी में हुए उपचुनाव से पहले और बाद में भी मैंने कहा था कि अखिलेश को एसी से बाहर निकलकर पार्टी के नेताओं को लेकर संगठन बनाने की जरूरत है। जब मैंने यह बात बोली, तब बुरा लगा। टीवी पर आकर उनके नवरत्न बहुत उछल रहे थे, अब उछलें। राजभर ने कहा कि अब तो समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद आजम खान कह रहे हैं कि हमने अखिलेश यादव को धूप में कभी भाषण देते देखा नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा के नवरत्न आकर बयान दें, अब हिम्मत नहीं पड़ेगी।
समावादी पार्टी और संगठन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि अब इससे बड़ा प्रमाण (आजम खान का बयान) क्या होगा, जो टीवी पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि आजम खान उस बात को खुद कह रहे हैं, जिस बात को हम कह रहे थे। अभी तो एक आदमी कह रहा है, देखते जाइए अभी क्या-क्या होता है।
राजभर बोले- बसपा के लोग मेरे संपर्क में हैं
बसपा प्रमुख मायावती से बातचीत के सवाल पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बसपा के लोग हमसे बातचीत कर रहे हैं। हमने उनसे कहा है कि पहले इधर (सपा) से छुट्टी हो जाए। फिर आपसे बात करेंगे। सपा से छुट्टी होने के सवाल पर राजभर ने कहा कि अब आजम खान मैदान में आ गए हैं। छुट्टी होने के आसार दिख रहे हैं। अब तो यह होगा की राजभर और आजम खान एक हो गए हैं।
शिवपाल से बात हुई, आगे विचार होगा: सुभासपा अध्यक्ष
राजभर ने कहा कि मंगलवार (19 जुलाई, 2022) को हम शिवपाल से मिले। हमने उनसे पूछा- बताइए भाई आगे क्या होगा। उन्होंने कहा कि सब लोग बैठो फिर आगे विचार किया जाए। हमने उनसे कहा कि हम तो बैठे ही हैं। उन्होंने कहा कि हम आते तो फिर बातचीत होती है। राजभर ने कहा कि अब आजम खान से भी मिलूंगा, कहूंगा आप ने ऐसा बयान दिया है तो हमारा क्या होगा।
सपा से अब ज्यादा दिन का गठबंधन नहीं: राजभर
सपा के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने कहा कि आजम खान के बयान को देखने के बाद हमको नहीं लग रहा है कि समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीकठाक है। भाजपा में जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि अभी तो समाजवादी पार्टी गठबंधन में है। इधर से छुट्टी मिल जाए। जिस दिन अखिलेश यादन सुना देंगे कि हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। उसी दिन दूसरा अंगना तलाशेंगे।