नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की शुक्रवार (21 अप्रैल, 2023) को शिविर बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट से अजित पवार का नाम गायब होने से नई चर्चा शुरू हो गई है। आज मुंबई में पार्टी की शिविर बैठक है, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं और पार्टी प्रमुख शरद पवार बैठक को संबोधित करेंगे। इस बीच बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट से अजित पवार का नाम गायब है, जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीपी की ओर से बताया गया कि जिस वक्त शिविर चल रहा होगा, उस समय अजित पवार का पिंपरी-चिंचवड में एक कार्यक्रम है, जो पूर्व नियोजित है। ऐसे में अजित पवार पार्टी के शिविर में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि, उनके समर्थक बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के 2000 से ज्यादा प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। पार्टी के संगठनात्मक पुनर्गठन और आगामी मुंबई नगरपालिका चुनाव की तैयारी के मुद्दे रहेंगे। इसके साथ ही, महाराष्ट्र की मौजूदा अस्थिर राजनीतिक स्थिति, महिलाओं की असुरक्षा, महापुरुषों का अपमान, महंगाई, बेरोजगारी, उद्योगों का विदेश में जाना,वोट बैंक पाने के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ आदि मुद्दे रहेंगे। शिविर शाम 6 बजे तक चलेगा।
शरद पवार, मुंबई को विश्व स्तरीय शहर के रूप में विकसित करने के विषय पर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। पाटिल के अलावा, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे और पूर्व मंत्री छगन भुजबल, जीतेंद्र आव्हाड और अनिल देशमुख पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। एनसीपी के एक नेता के मुताबिक, सम्मेलन मूल रूप से गुरुवार को होना था और अजित पवार ने इसके लिए अपनी सहमति दी थी। हालांकि, बाद में इसे शुक्रवार के लिए पुनर्निर्धारित किया गया, जिसके बाद अजित पवार ने शामिल होने को लेकर असमर्थता जाहिर की क्योंकि उन्होंने पहले ही उस दिन के लिए पुणे क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों के निमंत्रण स्वीकार कर लिए थे। इस बीच, अजित पवार ने गुरुवार को खारघर त्रासदी की न्यायिक जांच की मांग करते हुए राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा।