AIMIM Asaduddin Owaisi Mahagathbandhan: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में उसे भी महागठबंधन में जगह दिए जाने की मांग का RJD ने करारा जवाब दिया है। बताना होगा कि AIMIM ने RJD के मुखिया लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा था। AIMIM की चिट्ठी में कहा गया था कि अगर सभी दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो वोटों में बिखराव नहीं होगा। अब इसे लेकर RJD की ओर से बयान सामने आ गया है।
RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने शुक्रवार को ANI से कहा, ‘सेक्युलर वोटों में कोई बिखराव नहीं होगा। बिहार की जनता है तैयार बनेगी तेजस्वी सरकार। बिहार चुनाव के नतीजों के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। AIMIM का ट्रैक रिकार्ड बताता है कि उन्होंने बीजेपी की B टीम बनकर काम किया है, बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया है…इस बार कहीं कोई झांसे में आने वाला नहीं है।’
तिवारी ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नाम की सुनामी चल रही है।
‘मम्मी-मम्मी हमारा चॉकलेट छीन लिया…’, ओवैसी ने INDIA गठबंधन पर क्यों किया कटाक्ष?
ओवैसी से की चुनाव न लड़ने की अपील
RJD के एक और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने ANI से कहा, ‘ओवैसी साहब का मूल बेस हैदराबाद में है। उनके चुनाव लड़ने से क्या होता है इस बात को ओवैसी और उनके सलाहकार भी जानते हैं। अगर आप चाहते हैं कि बीजेपी को हराया जाए… तो कई दफा चुनाव न लड़ने का फैसला भी उसी तरह का फैसला होगा।’ मनोज झा ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लंबी लकीर खींच दी है।
ओवैसी क्या करेंगे?
अब सवाल यह है कि ओवैसी क्या करेंगे। हालांकि ओवैसी ने NDTV से बातचीत में अपने रुख को साफ करते हुए कहा था कि अगर महागठबंधन के लोग नहीं मानेंगे तो उनकी पार्टी को तो चुनाव लड़ना ही है। ओवैसी ने बताया था कि AIMIM दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर चुकी है।
ओवैसी ने रविवार को भी ANI से कहा था, ‘हम सीमांचल और सीमांचल के बाहर भी चुनाव लड़ेंगे…अगर वे गठबंधन के लिए तैयार नहीं हैं, तो मैं हर जगह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं..।’
यह भी पढ़ें- बिहार में वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन पर घमासान