Bihar Patna News: बिहार के पटना स्थित AIIMS में शिवहर के विधायक चेतन आनंद की कथित मनमानी के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सकों ने शुक्रवार को काम का बहिष्कार कर दिया। इस वजह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं। AIIMS पटना के चिकित्सा अधीक्षक को लिखे एक पत्र में ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (RDA) ने चेतन आनंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की।

RDA ने पत्र में आरोप लगाया, “विधायक, उनकी पत्नी और उनके हथियारबंद सुरक्षाकर्मी जबरन अस्पताल परिसर में घुस आए, सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की, रेजिडेंट चिकित्सकों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में बंदूक लहरायी। अस्पताल का एक गार्ड बुरी तरह घायल हो गया और रेजिडेंट चिकित्सकों को उनके ही कार्यस्थल पर धमकियों और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।”

क्या है चेतन आनंद का पक्ष?

RJD से JDU में शामिल हुए विधायक चेतन आनंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पटना AIIMS के कर्मचारियों ने बुधवार रात अस्पताल में उनके और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि जब वह और उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती एक समर्थक से मिलने गए तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने कहा, “मैं और मेरी पत्नी बुधवार रात एम्स में भर्ती अपने एक समर्थक को देखने गए थे। मुझे अपने सुरक्षा गार्ड के साथ अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस पर मेरी पत्नी को हस्तक्षेप करना पड़ा।”

डॉ. जीवन के लिए रो पड़ा पूरा AIIMS, स्टाफ के सामने वे भी बच्चे की तरह फफक पड़े, विदाई का Viral वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

विधायक ने आरोप लगाया, “उसी समय अन्य कर्मचारी आए और मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। उन्होंने उसके साथ धक्कामुक्की की। मुझे हस्तक्षेप करना पड़ा। मेरी पत्नी की कलाई और पीठ पर चोटें आईं। मुझे भी स्टाफ ने कुछ समय के लिए बंधक बनाकर रखा। अंत में हम स्थानीय थाने गए और शिकायत दर्ज कराई।”

विधायक की मां है सांसद

विधायक की मां लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से जदयू सांसद हैं। इस बीच फुलवारी शरीफ पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी जीएस आलम ने बताया कि गुरुवार रात को AIIMS पटना प्रशासन की शिकायत पर एक FIR दर्ज की गयी। उन्होंने बताया, “इससे पहले, दूसरे पक्ष ने भी घटना के संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी थी। अब मामले की जांच की जा रही है।” (इनपुट – भाषा)

Delhi AIIMS Doctor Suicide: दिल्ली में एम्स के डॉक्टर ने की खुदकुशी, मौके पर मिला सुसाइड नोट, सामने आई ये वजह