महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में भी सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि यहां कांग्रेस पार्टी के 9 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल नाराज विधायकों को मनाने की पूरी कोशिश जारी है। AICC गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव दलबदल को रोकने की कोशिशों में जुटे हैं। हालांकि, उन्होंने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि हम सब एक साथ हैं।
दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कल हमने गोवा में सीएलपी की बैठक की थी। कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक एक साथ हैं, लेकिन बीजेपी हमारे विधायकों को हथियाने और डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। पर कांग्रेस के सभी विधायक इकट्ठे हैं। दिनेश गुंडू राव ने उन अफवाहों का खंडन किया कि कांग्रेस के कुछ विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और भाजपा नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने पणजी के एक होटल में शनिवार को पार्टी के 11 विधायकों के साथ बैठक की थी।
गौरतलब है कि गोवा में कांग्रेस के महज 11 विधायक हैं, जिनमें से 9 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की खबर सामने आई है। अगर ऐसा होता है तो पार्टी टूट जाएगी। बगावत करने वालों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, कांग्रेस नेता माइकल लोबो भी शामिल हैं, जो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस नेता ने किया खंडन: वहीं, दूसरी ओर गोवा कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने रविवार को पार्टी के कुछ नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “ये अफवाहें विधानसभा सत्र से पहले जानबूझकर फैलाई गई हैं। ये सब अफवाहें हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है।” उन्होंने कहा, “विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है और किसी न किसी को अफवाह फैलानी है। ऐसा मुझे नहीं बताया गया है, अगर मुझे बताया गया तो मैं आपको पहले बताऊंगा।”
अफवाह फैला रही है भाजपा: गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा, “हमारे 11 में से 8 विधायक नए हैं। आज फ्लोर मैनेजमेंट पर एक बैठक हुई थी। हमारे वरिष्ठ विधायकों ने नए विधायकों के साथ चर्चा की थी, और मुझे उम्मीद है कि सोमवार से आप सदन में कांग्रेस को सार्वजनिक मुद्दों को उठाते हुए देखेंगे। इस सरकार के खिलाफ, जो विफल रही है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार लोगों के बीच केवल अफवाह और भ्रम पैदा करती है।”