UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार आगरा (Agra) के लिए 488 करोड़ रुपये की 88 विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए पिछली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पहले आगरा (Agra) में काम होता था लेकिन उसके पीछे की मंशा अलग थी। संग्रहालय के काम के नाम पर यहां एक तमाशा (नाटक) बनाया गया था। आगरा में एक मुगल संग्रहालय बनाया जा रहा था। हमने कहा कि शहर को छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की जरूरत है मुगलों ( Mughals) की नहीं। और हमने आगरा में इस संग्रहालय को शिवाजी को समर्पित कर दिया।

“हमने बदली आगरा की तस्वीर”

आगरा (Agra) के तारघर मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसी ने आगरा के बदलते चेहरे को देखा है जिसे 2017 से पहले सबसे गंदे शहरों में से एक के रूप में जाना जाता था। आगरा में प्रदूषण इस हद तक था कि सुप्रीम कोर्ट को सारे उद्योग बंद करने पड़े। कोई नया निर्माण नहीं हो रहा था। अराजकता और अव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए तत्कालीन सरकार पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाने पड़े।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आगरा अब एक नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है। इसमें आधुनिक सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं हैं। मेट्रो प्रणाली का निर्माण चल रहा है। अगले एक साल तक मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। आगरा और उसके आसपास के क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार देने के लिए आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े उद्योगों की स्थापना में प्राथमिकता दी जाएगी।

“माफिया मांग रहे हैं रहम की भीख”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में सुरक्षा का बेहतर माहौल मुहैया कराया है और यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था के कारण लोगों में डर पैदा करने वाले माफिया अब रहम की भीख मांग रहे हैं। जो माफिया पहले संगठित अपराध करता था वह गरीबों और व्यापारियों का जीवन दयनीय बना देता था। अब पुलिस ने उनका जीना दुश्वार कर दिया है।

माफिया अपने गले में तख्तियां लटकाए सड़कों पर घूम रहे हैं और अपनी जान की गुहार लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि वे ठेले पर सब्जियां बेचने को तैयार हैं।