अग्निपथ योजना को लेकर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव भिड़ गए। इस दौराव गौरव भाटिया ने पप्पू यादव से पूछा कि आप MLA कितनी साल की उम्र में बन गए थे। इसके जबाव में पप्पू यादव ने कहा कि जब मेरी उम्र 22 साल 3 महीने थी, आपको कोई दिक्कत, इसके बाद गौरव भाटिया ने कहा कि 22 साल की उम्र में विधायक कैसे बन गए। जब 25 साल संविधान कहता है।

पप्पू यादव ने कहा कि मेरी उम्र 67 साल है। 1990 में मैं विधायक बना। उस समय ये सब कानून नहीं था, 25 साल जैसा कुछ नहीं था। इसके बाद गौरव भाटिया ने कहा कि संविधान 25 साल की उम्र मांगता है। आप 22 साल की उम्र में विधायक कैसे बन गए। कानून तोड़ना आपने 22 साल की उम्र में सीख लिया था। वही आज बिहार में युवाओं से करा रहे हैं। इसके बाद पप्पू यादव ने कहा कि मैं आपके हाथ जोड़ता हूं कि आप मेरी बात को भी सुन लीजिए। इसके जवाब में गौरव भाटिया ने कहा कि मैं भी हाथ जोड़ता हूं, लेकिन कानून मत तोड़िए। नागरिकों की जान से मत खेलिए, सरकारी संपत्ति को नुकसान मत पहुंचाइए।

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि मैं हाथ जोड़ कर देश के युवाओं से अपील करता हूं कि वो किसी तरह की हिंसा न करें। आप बीजेपी के विधायक, सांसद, मंत्री और सरकार को घेरिए और प्रधानमंत्री से अपील करवाइए। गौरव भाटिया ने पप्पू यादव से पूछा कि क्या आप अग्निपथ स्कीम के पांच नुकसान बता सकते हो।

केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में जबरदस्त उपद्रव हो रहा है। बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और हरियाणा में युवा सड़कों पर निकलकर इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे थे। विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी और कई जगह जमकर तोड़फोड़ भी किया। वहीं तेलंगाना में एक शख्स की मौत हो गई है। जबकि बिहार में भीड़ ने रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से तीन लाख रुपये लूट लिए। वहीं हालात को देखते हुए बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा 19 जून तक बंद कर दी गई है।