बिहार सरकार के एक और मंत्री का विवादित बयान सामने आया है। आरजेडी नेता सुरेंद्र यादव (RJD Leader Surendra Yadav) ने अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाएं हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का बिना नाम लिए निशाना साधा है। मंत्री सुरेंद्र यादव ने इस दौरान सेना को लेकर भी अपशब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि आज से साढ़े आठ साल बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज में आएगा।

सेना को लेकर मंत्री ने कहे अपशब्द

सुरेंद्र यादव ने सेना को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा, “आज से ठीक साढ़े 8 साल बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज में आएगा, क्योंकि तब सेना में जो पुराने लोग हैं, वह रिटायर हो जाएंगे। यह जो साढ़े 4 साल वाले अग्निवीर (Agniveer Yojna) वाले जवान है, यह बहाल होंगे तो उनकी ट्रेनिंग ही नहीं पूरी होगी और यह रिटायर भी हो जाएंगे।”

सुरेंद्र यादव ने अग्निवीर जवानों की शादी को लेकर कहा, “उनकी शादी भी नहीं होगी क्योंकि जब शादी के लिए लोग आएंगे तो उनके पिताजी से पूछेंगे कि आपका बेटा क्या करता है? तब वह बताएंगे कि उनका बेटा रिटायर्ड फौजी (Retired Armymen) है। क्या कोई अपनी बेटी की जिंदगी बर्बाद करेगा? इसलिए ऐसे लोगों की शादी भी नहीं होगी। साढ़े 4 साल बाद इनके लिए क्या व्यवस्था होगा? अगर कोई गाड़ी से शादी देखने आएगा तो गाड़ी छोड़कर ही भाग जाएगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र यादव ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि इनके लिए साढ़े चार साल बाद क्या व्यवस्था है? हमारी सेना दुनिया में सबसे मजबूत सेना है। दुनिया का कोई भी देश हमारी सेना से नहीं लड़ना चाहता है। अगर केवल साढ़े 4 साल के लिए नौकरी देंगे, तो कौन सी बहाली होगी फिर।

पीएम मोदी पर निशाना साधा

इसके अलावा पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र यादव ने कहा, “मैं मोदी जी की बहुत इज्जत और सम्मान करता हूं। लेकिन चाय बेचने वाला इंसान देश बेचने चला है। गया के प्लेटफार्म को बेच दिया है। आपका प्लेटफार्म पर टिकट (Platform Ticket) नहीं लगता होगा लेकिन हमारा 50 रुपए लगता है और 50 ही जहानाबाद जाने का टिकट है।”