पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अग्निवीरों को बीजेपी वर्कर बताया है। मंगलवार को उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य सरकारों को पत्र भेजकर कहा है कि चार साल नौकरी के बाद सेना छोड़ने वाले अग्निवीरों को अपने यहां नियुक्त करें। बनर्जी ने सवाल उठाया कि चार साल बाद कोई भी राज्य “भाजपा कार्यकर्ताओं” को क्यों नियुक्त करे। कहा कि वह अपने राज्य के युवाओं को प्राथमिकता देंगी।

मीडिया को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने कहा, “मुझे केंद्र से एक पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने कहा कि एक बार वे (अग्निवीर) अपने चार साल पूरे कर लें, तब राज्य सरकार उन्हें अपने यहां नौकरी दे। हमारा डेटा बैंक लें।”

बनर्जी ने कहा, “हम बीजेपी कार्यकर्ताओं को नौकरी क्यों दें? हमें नौकरी देने में कोई दिक्कत नहीं है। अगर यह हमारे राज्य में नौकरी है, तो हम इसे अपने राज्य के युवा को देंगे। आप उन्हें चार साल के लिए रोजगार दें और फिर इसे राज्यों पर छोड़ दें। हमारे राज्य में ऐसे युवाओं की कमी नहीं है, जिन्हें नौकरी की जरूरत है, हम उन्हें पहली प्राथमिकता देंगे।”

बनर्जी ने कहा कि यह योजना केवल 2024 के लोकसभा चुनाव तक चलेगी। अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से देश भर में कई दिनों तक हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे, कई राज्यों में उम्मीदवारों ने इसके खिलाफ आंदोलन किया था। विपक्ष ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना पर भी चिंता जताई थी।

दूसरी ओर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई भाजपा राज्यों ने सेवा के बाद अग्निवीरों के लिए नौकरियों की घोषणा की है। उधर, अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने पूछा कि देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल साहब 38 साल की पुलिस की नौकरी और रिटायरमेंट के बाद 17 साल की दोबारा नौकरी करने के बाद क्या वे अपनी पूरी सैलरी सरकारी कोष में देने जा रहे हैं? कहा कि उन्होंने अग्निपथ योजना को अच्छा बताया है तो अग्निवीरों की तरह वे भी चार साल की तनख्वाह में अपना जीवन चलाकर दिखाएं।

बिहार के पूर्णिया में उन्होंने कहा कि “यह युवाओं के साथ विश्वासघात है, सेना का अपमान है। बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ है। मोदी जी सरकार में वन रैंक, वन पेंशन कहकर आई थी। आज हालत यह है कि नो रैंक, नो पेंशन हो चुकी है। और पेंशन न देनी पड़े इसलिए सरकार अग्निपथ जैसी योजना ला रही है।”