Prashant Kishor on Nitish Kumar: प्रशांत किशोर के ऑफर वाले दावे पर बात करते हुए हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्होंने 4-5 साल पहले हमें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा था। उनकी इस बात पर पलटवार करते हुए पीके ने कहा कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिख रहा है। वो कहना कुछ चाहते हैं कहते कुछ और हैं।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार (9 अक्टूबर) को इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, “नीतीश कुमार पर अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा है। वे अकेले पड़ गए हैं जिस कारण से वह कुछ भी बोल रहे है। वे कह रहे हैं कि मैं BJP के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा।” पीके ने कहा कि वह भ्रमित और राजनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ गए हैं। वह उन लोगों से घिरे हुए हैं जिन पर वह भरोसा नहीं कर सकते।

नीतीश कुमार दोबारा बुलाया था: दरअसल, हाल ही में बिहार में अपनी जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि सीएम नीतीश ने कुछ दिन पहले उनसे कहा था कि वो फिर से उनके पास आकर काम संभालें। पीके ने कहा कि उन्होंने मना कर दिया था। जमुनिया में पीके ने कहा था कि नीतीश कुमार की ख्वाहिश थी कि वो उनके साथ फिर से जुड़ जाए, लेकिन अब ये मुमकिन नहीं हो पाएगा क्योंकि वह 3500 किलोमीटर लंबी यात्रा पर फोकस कर रहे हैं।

इन लोगों का कोई ठिकाना नहीं: प्रशांत किशोर के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि बिहार CM ने शनिवार को कहा था, “यह झूठ है, उन्हें जो बोलना है बोलें, हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। 4-5 साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का विलय कर लीजिए।”

सीएम नीतीश ने कहा था, “वो ऐसे ही बोलते रहते हैं। सुन लीजिए। इन लोगों का कोई ठिकाना नहीं है। अभी बीजेपी में गए हैं तो उसी के मुताबिक काम कर रहे हैं। हम नहीं बुलाए थे उसे, खुद ही आया था। अब वह कुछ भी बोलता है, हम कुछ जवाब नहीं देते हैं।”