सेनेट्री नेपकिन पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस में अहम भूमिका निभाकर ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली हापुड़ के गांव काठीखेड़ा निवासी सुमन और स्नेहा अब नौकरी के लिए दर-दर भटक रही हैं। बताया जा रहा है कि एनजीओ एक्शन इंडिया ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। इसके लिए एनजीओ ने उनकी उपलब्धि पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से मिली इनामी राशि को नियम विरुद्ध बताया। दोनों बहनों ने रविवार को हापुड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपना दर्द बयां किया।

यह है मामला: सेनेट्री नैपकिन पर बनी फिल्म के ऑस्कर जीतने के बाद हापुड़ में रहने वाली दोनों बहनों स्नेहा और सुमन को पूरे देश में शोहरत मिली थी। रविवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पूरे देश में शोहरत पाने के बाद भी वे दोनों बेरोजगार हैं। दोनों बहनों के मुताबिक, वे पहले एक्शन इंडिया एनजीओ में काम करती थीं। उन पर बनी फिल्म के ऑस्कर जीतने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी टीम की 9 सदस्यों को एक-एक लाख रुपए का चेक किया था।

National Hindi News, 03 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

इस वजह से बढ़ा विवाद: सुमन और स्नेहा का आरोप है कि एक्शन इंडिया ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा दिए गए चेक मांग थे। एनजीओ का कहना था कि ये चेक नियम के विरुद्ध दिए गए हैं। लड़कियों ने चेक देने से इनकार कर दिया तो उन्हें 29 मई को नौकरी से निकाल दिया गया।

Bihar News Today, 03 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक्शन इंडिया पर भेदभाव का भी आरोप: सुमन ने बताया कि पूर्व सीएम द्वारा यह धनराशि मिलने की सूचना कई दिन पहले से को-ऑर्डिनेटर सुलेखा सिंह को मिल गई थी। साथ ही, उन्हें भी एक लाख रुपए का चेक जारी किया गया। यह पुरस्कार मिलने से पहले एक्शन इंडिया ने कोई एतराज नहीं जताया। वहीं, बाद में उनसे रुपये लौटाने का दबाव बनाया गया और चेक न देने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।

काम न आने की बात कहकर निकाला: स्नेहा का कहना है कि फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने करीब डेढ़ महीने तक सबला यूनिट में काम किया। इसके बाद एक्शन इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें काम नहीं आता है और दोनों को नौकरी से निकाल दिया। स्नेहा और सुमन ने बताया कि जब वे किसी छोटी नौकरी के लिए जाती हैं तो लोग उनके सेलिबिट्री होने का हवाला देते हैं। ऐसे में वे दोनों नौकरी को लेकर काफी परेशान हैं।