Namaz in DB Mall: लखनऊ के लुलु मॉल (lulu Mall) के बाद अब भोपाल के एक मॉल में नमाज पढ़ी गई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के डीबी मॉल (DB Mall) में नमाज पढ़ने को लेकर बवाल हो गया। जिसके बाद बजरंग दल ने मॉल में नमाज पढ़ने का विरोध करते हुए भजन-कीर्तन किया।
भोपाल में शनिवार (27 अगस्त) को डीबी मॉल के बेसमेंट में मुस्लिम युवकों के सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने पर विवाद हो गया। मॉल में सामूहिक नमाज पढ़ने की सूचना पर 15 से 20 बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने मॉल में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने का वीडियो बना लिया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता ने डीबी मॉल प्रबंधन से नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई और प्रबंधन के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।
जिसके बाद बजरंग दल के सदस्यों ने मॉल के बेसमेंट में बैठ कर भजन- कीर्तन किया। इस मामले में बजरंग दाल ने चेतावनी भी दी है कि अगर मॉल में नमाज हुई तो वो हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और बड़े स्तर पर इसका विरोध करेंगे। हिंदू संगठन के लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। विवाद बढ़ता देखकर मॉल प्रबंधन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। वहीं, मॉल में हंगामे की सूचना मिलते ही एमपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।
बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन: बजरंग दल के विभाग समन्वयक दिनेश यादव ने कहा कि मॉल में लंबे समय से सामूहिक नमाज अदा की जा रही थी, जिसके बारे में मॉल के अन्य कर्मचारियों ने पार्टी को सूचित किया था। मॉल पहुंचने पर हमने खुद देखा, लेकिन मैनेजर ने ऐसी किसी घटना से इनकार कर दिया। जिसके चलते हमें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।
कोई मामला दर्ज नहीं: इस बीच, मध्य प्रदेश पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। एसपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजारिया ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस संबंध में, मॉल प्रबंधन जल्द ही मॉल के अंदर किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों को नहीं करने के लिए एक एडवाइजरी जारी करने वाला है।
इससे पहले लखनऊ के लुलु मॉल में भी नमाज पढ़ने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले छह युवकों को गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।