आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली नगर निगम (MCD) में हाल ही में निर्वाचित पार्षदों को खरीदने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने ‘गंदे खेल’ पर उतर आई है। AAP के तीन पार्षदों डॉ रोनाक्षी शर्मा, अरुण नवरिया और ज्योति रानी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में 30 कम सीटें मिलने के बावजूद और पिछले चुनावों की तुलना में 80 सीटें हारने के बाद भाजपा “महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और गुजरात में विधायकों की खरीद-फरोख्त की तरह गंदे खेल में उतर गई है।

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग दिल्ली में निर्वाचित प्रतिनिधियों को खरीदने का एक ही सूत्र” लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो धमकी और धन के माध्यम से लोकतंत्र की हत्या करने और लोगों के जनादेश का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं, उन लोगों को दिल्ली के पुलिस आयुक्त गिरफ्तार करें और जेल भेजें।

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी इतनी बेशर्म पार्टी है कि हमसे 30 सीटें कम मिलने के बाद भी मेयर हमारा होगा ऐसा कहती है। उन्होंने कहा कि योगेंद्र चंदोलिया नाम के एक व्यक्ति ने रोनाक्षी शर्मा को फोन किया और कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता उनसे बात करना चाहेंगे। संजय सिंह ने दावा किया आदेश गुप्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमसीडी पार्षदों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, “यह 100 करोड़ रुपये सिर्फ 10 पार्षदों को खरीदने के लिए था। भारतीय खोखा पार्टी (आप की कथित खरीद-फरोख्त के लिए भाजपा पर तंज) के पास प्रत्येक पार्षद के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट है।” बता दें कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134 सीटें हासिल हुईं हैं।

आप पार्षदों (AAP councillors) ने यह भी आरोप लगाया कि मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए उन्हें धमकियां दी गई और 50 लाख रुपये की पेशकश की गई। संजय सिंह ने कहा, “ये आप के पार्षद हैं, ये ईमानदारी और समर्पण के साथ अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े रहेंगे। हमारे पार्षद इनके सभी हथकंडों का पर्दाफाश करते रहेंगे।” इससे पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बीजेपी के पार्षदों को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।