बीजेपी में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सोवन चटर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। बता दें कि हाल में भाजपा में शामिल हुए सोवन चटर्जी ने मंगलवार (20 अगस्त) को कहा कि अगर भगवा दल चाहे तो आगामी विधानसभा चुनावों में वह ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि नारद घोटाला मामले में सीबीआई की पूछताछ से बचने के लिए वह भाजपा में शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि कभी टीएमसी सुप्रीमो के भरोसेमंद सहयोगी रहे चटर्जी को पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने नारद घोटाला मामले में समन भी कर चुकी है।

‘पार्टी जो भी करने के लिए कहेगी वह मैं करूंगा’- सोवनः बीजेपी में शामिल होने के बाद सोवन चटर्जी के सुर पूरे बदले हुए दिखाई दिए। बता दें कि राज्य भाजपा मुख्यालय में पहले संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘जब मैं टीएमसी में था तो मैं पार्टी का विश्वासपात्र था। अब मैं भाजपा में आ गया हूं और अब इसका विश्वासी सिपाही बनूंगा। पार्टी जो भी करने के लिए कहेगी वह मैं करूंगा। अगर वे मुझे अगला चुनाव ममता बनर्जी के खिलाफ लड़ने के लिए कहते हैं तो मैं लड़ूंगा।’

National Hindi News, 21 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6029315342001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बीजेपी राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने किया सम्मानितः चटर्जी और उनकी निकट सहयोगी बैशाखी बनर्जी को मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सम्मानित किया। बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले विधान सभा के चुनाव में बीजेपी को राज्य में बड़ी बहुमत मिली है। इस बहुमत के बाद टीएमसी के कई नेता बीजेपी में शामिल भी हुए हैं। ऐसे में बीजेपी में शामिल होकर सोवन ने टीएमसी के खिलाफ खुला जंग छेड़ा है।