बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक नगर निगम अधिकारी को बल्ले से पीटने की घटना को बीते अभी कुछ दिन ही हुए है कि एक और भाजपा नेता ने एक अधिकारी पर हाथ उठाए हैं। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक शुक्रवार को सतना नगर पंचायत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवव्रत सोनी पर एक बीजेपी नेता ने हाथ उठाया। सीएमओ का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। बीजेपी नेता की पहचान अभी नहीं हो पाई है, इस मामले में नगर पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को नगर निगम के अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने के आरोप में जेल भेज दिया गया था। नगर निगम अधिकारी उनकी विधानसभा में अतिक्रमण हटवाने के लिए आया था।
आकाश विजयवर्गीय और अन्य 10 लोगों पप एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था। स्थानीय न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और दो हफ्ते के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस घटना के बाद भाजपा नेता की काफी आलोचना की गई थी, वहीं इंदौर में कुछ जगहों पर आकाश विजयवर्गीय का महिमामंडन करते हुए पोस्टर लगाए गए थे जिसमें सैल्यूट आकाश लिखा गया था।