Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में चल रहे संकट को लेकर पार्टी के दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से सोनिया गांधी ने लिखित रिपोर्ट तलब की है। दोनों पर्यवेक्षक सीधे जयपुर से दिल्ली पहुंचे और इसके बाद 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया गांधी से मिले थे। कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी इस बैठक में मौजूद थे। इस बैठक को लेकर अशोक गहलोत खेमे के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बड़ा बयान दिया है।
अब पर अशोक गहलोत के वफादार मंत्री पीएस खाचरियावास ने बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों को इतनी जल्दी परेशान नहीं होना चाहिए, उन्हें थोड़ी देर इंतजार करना चाहिए था। हम अपने ही लोगों से लड़ना नहीं चाहते। अगर धारीवाल जैसे वरिष्ठ नेता ने मुद्दे उठाए हैं तो पार्टी को उन पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में माहौल बनाया गया कि सीएम 19 विधायकों के हिसाब से बने, 102 विधायकों के हिसाब से नहीं। कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए अशोक गहलोत के नामांकन पर फैसला करना सोनिया गांधी के ऊपर है।
दरअसल, रविवार (25 सितंबर) की शाम राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होनी थी लेकिन अशोक गहलोत समर्थक कई विधायक बैठक में नहीं आए। इन विधायकों ने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की। बैठक के बाद धारीवाल के बंगले से वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलने गए थे। कांग्रेस के 90 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से राजस्थान कांग्रेस में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है।
मंत्री शांति धारीवाल के घर हुई थी विधायकों की बैठक
राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल के घर हुई विधायकों की बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में शांति धारीवाल ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर अशोक गहलोत को बदला गया, तो कांग्रेस को नुकसान होगा। उन्होंने कहा, “वह चाहते हैं कि किसी भी तरह अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने रहें।” धारीवाल ने कहा कि आलाकमान में बैठा हुआ कोई आदमी यह बता दें कि अशोक गहलोत के पास कौन से दो पद हैं, जो उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं।
राजस्थान में क्यों आया सियासी संकट, जानिए
राजस्थान में कांग्रेस रविवार को संकट में आ गई क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार 90 विधायकों ने सचिन पायलट को अगले मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करने के संभावित कदम पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। विधायकों के शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में शामिल होने के कुछ समय पहले ही इस्तीफे आए। बैठक में अनिश्चित काल के लिए देरी हुई, हालांकि पायलट और उनके कुछ वफादार और विधायकों समेत लगभग 28 विधायक बैठक के लिए सीएम के आवास पर पहुंचे थे।