Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आप सरकार के कार्यकाल के दौरान फ्री कोचिंग स्कीम में कथित भष्टाचार की जांच एसीबी को करने का आदेश दिया है। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दी है। जय भीम प्रतिभा विकास योजना के तहत एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों को कंपटीटिव एग्जाम के लिए प्राइवेट इंस्टीट्यूशन में फ्री कोचिंग दी जाती थी।
मीडिया से बातचीत में मंत्री सूद ने आरोप लगाया कि कि 2021-22 में कोविड-19 महामारी के दौरान प्राइवेट इंस्टीट्यूशन को भुगतान के लिए 145 करोड़ रुपये का बिल तैयार किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि पिछली आप सरकार ने न तो कोचिंग इंस्टीट्यूट से छात्रों की कोई लिस्ट मांगी और न ही यह वेरिफाई किया कि उन्हें कोचिंग दी जा रही है या नहीं। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इन आरोपों की जांच की सिफारिश की थी।’
कल्याणकारी योजना को भ्रष्टाचार के गढ़ में बदल दिया – आशीष सूद
आशीष सूद ने कहा, ‘2018 में शुरू की गई इस योजना का मकसद सरकारी पैसे को सीधे कोचिंग इंस्टीट्यूट को ट्रांसफर करके फ्री कोचिंग देना था। आप नेताओं ने अंबेडकर की विरासत का अपमान किया और एक कल्याणकारी योजना को भ्रष्टाचार के गढ़ में बदल दिया। 2018 में 4,900 छात्रों को कोचिंग मिलनी थी और 2019 में यह संख्या 2,071 थी। हालांकि, महामारी के दौरान आप नेताओं ने कोचिंग माफिया के साथ मिलीभगत की।’
CM रेखा ने दिया हर सवाल का जवाब
एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा – सीएम रेखा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आप सरकार द्वारा चलाई जा रही जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में वर्ष 2021-22 में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। इस योजना का बजट सिर्फ ₹15 करोड़ था, लेकिन ‘आप’ सरकार ने लगभग 145 करोड़ के फर्जी बिलों वाली फाइलों को आगे बढ़ा दिया। आम आदमी पार्टी ने दलितों के नाम पर सत्ता हथिया कर दलित बच्चों के भविष्य को लूटा है। इन्होंने बाबा साहेब के आदर्शों का अपमान किया है और शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र को भी अपनी भ्रष्ट नीतियों से गंदा किया है।’
सीएम गुप्ता ने आगे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जिन दलित बच्चों को कोचिंग मिलनी थी, उनके नाम पर बिना दस्तावेज के दावे, बिना हस्ताक्षर के आवेदन और कई संस्थानों के तो 100% दावे ही फर्जी पाए गए। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) अब इन वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी। बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी होगा।’
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी ने इस स्कीम को खत्म करने का आरोप लगाया। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘बीजेपी इन योजनाओं को बंद करने को सही ठहराने के लिए भ्रष्टाचार के आरोपों का इस्तेमाल कर रही है, जबकि आज तक एक भी आरोप साबित नहीं हुआ है। मोहल्ला क्लीनिक बंद करने से लेकर महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा खत्म करने और सरकारी अस्पतालों से फ्री दवाइयां वापस लेने तक हर कदम आप के शासन मॉडल को मिटाने के लिए सोचा-समझा है।’ CM रेखा गुप्ता के बंगले को AAP ने बताया ‘मायामहल’