दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनका राज्य अकेला ऐसा राज्य है, जो जनता को तमाम सुविधाएं मुफ्त देने के बाद भी फायदे में है। उनका कहना है कि ऐसा सीएजी की रिपोर्ट में भी बताया गया है। इस पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग कमेंट करके उनको ट्रोल कर रहे हैं।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा, मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त इलाज जैसी तमाम सुविधाएं देने और सरकारी स्कूलों में विश्वस्तरीय व्यवस्था देने का दावा किया गया है। सीएम केजरीवाल का कहना है कि पंजाब में भी उनकी सरकार ऐसी सुविधाएं देने जा रही है। यह सारा काम ईमानदार सरकार ही कर सकती है। इसके लिए जरूरी फंड का इंतजाम भ्रष्टाचार को खत्म कर ही किया जाता है।
उनके इस दावे पर वरुण मगोत्रा@varunmagotra16 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “तो केंद्र सरकार से जो एक लाख करोड़ चाहिए पंजाब के लिए वो लोन की तरह ले लें, फ्री देने के बाद जो बजट अच्छा होने से बचेगा वो पे-बैक कर दें।”
संजीव राणा@SanjeevRanaBJP नाम के यूजर ने लिखा कि, “फ्री की गंदी हवा, फ्री का गंदा पानी, DTC घाटे में, 7 साल में न 1 नया स्कूल न कॉलेज और ऊपर से MCD के 13000 हजार करोड़ डकारने फायदा ही होगा नुकसान कहा…।”
निशांत@iNishant4 नाम के एक अन्य यूजर ने कहा, “जादूगर तो है केजरीवाल, पंजाब चुनाव से पहले सब फ्री करेंगे पूरा रोड मेप दिखाया और चुनाव के बाद केंद्र सरकार के सामने हाथ फैलाया। अपने कहे से मुकरने का जादू करने वाले जादूगर है आपके केजरीवाल।”
अभी हाल ही में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बजट को रोजगार बढ़ाने वाला और महंगाई से राहत देने वाला बताया था। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी और महिलाओं की बसों में यात्रा मुफ्त करके सरकार महंगाई से थोड़ी राहत देने का काम कर रही है।
केजरीवाल ने कहा कि सात साल में दिल्ली का बजट 31 हजार करोड़ से बढ़ाकर 75 हजार करोड़ किया गया। यह चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पांच साल में 20 लाख रोजगार बढ़ाना कोई चुनावी वादा नहीं है।