Delhi Yamuna River: दिल्ली में रविवार सुबह लगातार तीसरे दिन यमुना नदी में जहरीला झाग देखने को मिला। इस मामले पर अब सियासत काफी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि साल 2021 में कहा था कि यमुना को इतना साफ कर दूंगा कि 2025 से पहले मैं उसमें खुद ही डुबकी लगाने जाऊंगा। उनका इशारा दिल्ली के पूर्व सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल की तरफ था।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। उसमें उन्होंने कहा, ‘यमुना के किनारे बैठी अब भी वो चिड़िया कहती है कि सपने हसीन दिखाए थे सरकार ने पर आज भी मेरी यमुना जहर पीकर बहती है। वादा था यमुना को शुद्ध बनाएंगे पहली डुबकी खुद लगाएंगे। डुबकी चाहे अब मत लगाओ, अहंकार छोड़ो काम पर लग जाओ।’ इसके अलावा स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, ‘2021 में बोले थे यमुना को इतना साफ कर दूंगा कि 2025 से पहले मैं खुद डुबकी लगाने जाऊंगा। 2025 आने वाला है, यमुना मां इंतजार कर रही हैं।’
दिल्ली की सीएम आतिशी ने आनंद विहार का किया दौरा
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पर्यावारण मंत्री गोपाल राय के साथ आनंद विहार हॉटस्पाट का दौरा किया है। सीएम आतिशी ने कहा कि सरकार ने 325 से ज्यादा स्मॉग गन तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आतिशी ने कहा कि हम यूपी सरकार से भी बात करेंगे। आनंद विहार में प्रदूषण का मुख्य कारण यूपी से आने वाली बसें हैं।
‘वो वक़्त बहुत अच्छा था…’, स्वाति मालीवाल ने शेयर की अरविंद केजरीवाल संग 17 साल पुरानी तस्वीर
एक्यूआई में उतार-चढ़ाव देखने को मिले- गोपाल राय
वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘AQI में खास तौर पर दो समय, देर रात और सुबह के समय काफी उतार-चढ़ाव होता है। दिल्ली में बसें अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में डीजल बसें अभी भी आनंद विहार और कौशांबी डिपो पर चल रही हैं। इन बसों से निकलने वाला धुआं इलाके के एक्यूआई को प्रभावित कर रहा है। AQI में उतार-चढ़ाव इन बसों के आने और जाने के समय के साथ होता है। मैं यूपी सरकार से अपील करता हूं कि जैसे हमने यहां कदम उठाए हैं, अगर कौशांबी डिपो पर भी ऐसे ही कदम उठाए जाएं तो सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।’