AAP Vs BJP: दिल्ली में स्कूलों के मामले पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कुछ दिनों पहले, भाजपा नेता गौरव भाटिया दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों का दौरा करने पहुंचे थे, जहां आप विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ उनकी जमकर बहस हुई थी। इस बीच, शनिवार को सौरभ भारद्वाज एमसीडी के स्कूलों में पहुंच गए, जहां की ‘खस्ता हालत’ दिखाकर उन्होंने भाजपा पर सवाल दागे हैं।
सौरभ भारद्वाज सहित आप विधायकों ने स्कूलों के दौरे का सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग कर वहां के भवनों, कक्षाओं, शौचालयों और परिसर की ‘खस्ता हालत’ को दिखाया। उन्होंने स्कूल निर्माण पर होने वाले खर्च को लेकर दिल्ली सरकार पर सवाल उठाने के लिए भाजपा की आलोचना की।भारद्वाज ने कहा कि यह बच्चे मेरे बच्चे हैं। मेरी दिल्ली और मेरे भारत के बच्चे हैं। दिल्ली के सरकार के प्रिसिंपल और टीचर हैं, वैसे ही यह एमसीडी के प्रिंसिपल और टीचर हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं, जो सुविधाएं दिल्ली सरकार के स्कूल को मिल रही हैं। वो सुविधाएं एमसीडी के स्कूलों को भी मिलें।
भारद्वाज ग्रेटर कैलाश इलाके में नगर निगम द्वारा संचालित स्कूल में गए और जहां एक ही कक्षा में महज एक शिक्षक दो कक्षाओं के छात्रों को पढ़ा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘ ऐसी स्थिति हर कक्षा की है जहां सिर्फ दो शिक्षक और एक प्रधानाध्यापक हैं, जिन पर बच्चों के दाखिले से लेकर पांचवीं तक की पढ़ाई की जिम्मेदारी है।’
आप नेता ने सवाल किया, ‘एक शिक्षक एक बार में दो कक्षाओं को कैसे पढ़ा सकता है?’ कक्षाओं की छत दिखाते हुए भारद्वाज ने कहा, ‘सोचिए दिल्ली की भीषण गर्मी में इस टिन की छत के नीचे बैठ कर पढ़ने वाले बच्चों की हालत क्या होती होगी।’ उन्होंने कहा, ‘यहां बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उचित सुविधा नहीं मिल रही है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों को जो मिल रहा है, वह इन बच्चों को भी मिलना चाहिए। मैं दिल्ली सरकार से अपील करता हूं कि अगर एमसीडी कुछ भी करने में अक्षम है तो वह इनके लिए कुछ करे।’
सिसोदिया ने ट्वीट किया है, ‘भाजपा ने 17 साल एमसीडी की सत्ता में रहते हुए गरीब बच्चों को ऐसे स्कूल व शिक्षा व्यवस्था दी है। दिल्ली व देश के भविष्य के साथ इस तरह खिलवाड़ करने के लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आप सांसद संजय सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई एमसीडी स्कूल के ‘अस्वच्छ’ और ‘गंदे’ शौचालयों की तस्वीरों पर यह प्रतिक्रिया दी। संजय सिंह द्वारा ट्विटर पर साझा की गई तस्वीरों में छात्र कक्षाओं में दरी पर बैठे नजर आ रहे हैं।
वहीं आप विधायक दुर्गेश पाठक अपने विधानसभा क्षेत्र राजेन्द्र नगर के एक एमसीडी स्कूल में गए। विधायक का कहना है कि उन्हें स्कूल परिसर में घुसने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, ‘मैं इन्द्रपुरी में एक स्कूल में आया हूं, लेकिन आप देख सकते हैं कि इसका दरवाजा बंद है। मुझे बताया गया है कि मेरे पास परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। कुछ अभिभावक भी मेरे साथ आए हैं, लेकिन उन्हें भी अपने बच्चों से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।