हरियाणा के सिरसा जिले में आम आदमी पार्टी के एक नेता की पत्नी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर बच्चों समेत इच्छा मृत्यु की मांग की है। उसका आरोप है कि पुलिस उसके परिवार के खिलाफ जबरन उत्पीड़न कर रही है। महिला का नाम बिमला देवी है। उसका कहना है कि उसके पति हंसराज सामा आम आदमी पार्टी के हलका अध्यक्ष हैं।

आरोप है कि पिछले 28 नवंबर को स्थानीय कंगनपुर रोड नजदीक FCI गोदाम पर उनका और उनके पड़ोसी के बीच मामूली विवाद और मारपीट हो गई थी। इसमें किसी को कोई चोट नहीं लगी थी। उसका आरोप है कि पुलिस ने जबरन पड़ोसी को घायल बता दिया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उसके पति हंसराज सामा, दोनों बेटों और पुत्र वधुओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

बिमला देवी ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र भेजकर सपरिवार इच्छामृत्यु की मांग की है। इसके अलावा बिमला देवी ने मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की भी गुहार लगाई है।

बिमला देवी ने बताया कि झगड़े के वक्त मौजूद रहे आस-पड़ोस के कई गवाहों ने भी लिखित शपथ पत्र दिए हैं, जिसमें उन्होंने पड़ोसी को कोई चोट नहीं लगने की बात कही।