बीजेपी को घेरते हुए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार (30 अगस्त) को उससे पूछा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का मुकाबला करने के लिए उसके मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है? बीजेपी नेता विजय गोयल को लिखे एक पत्र में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने तीन सवाल पूछे जिनके बारे में उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग उनकी पार्टी से पूछना चाहते हैं और साथ ही कहा कि वह 24 घंटों के भीतर जवाब की उम्मीद करते हैं।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशानाः यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि वह असमंजस में थे कि किसे पत्र लिखा जाए क्योंकि दिल्ली बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के तीन उम्मीदवार हैं। सिंह ने कहा, ‘‘दिल्ली के लोग बीजेपी से कुछ सवाल पूछना चाहते हैं जिसकी वजह से मैं यह पत्र लिख रहा हूं। चूंकि आपके पास तीन मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं तो मैं असमंजस में था कि किसे यह पत्र लिखा जाए। आप सबसे वरिष्ठ और अनुभवी हैं तो मैंने आपको यह पत्र लिखा।’’ उन्होंने गोयल से तीन मुद्दों पर जवाब मांगे।

National Hindi News, 31 August 2019 LIVE Khabar Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

बीजेपी नेता से तीन मुद्दों पर मांगे जवाबः पहला कि क्या उनकी पार्टी दिल्लीवासियों को 200 यूनिट तक बिजली निशुल्क देने के पक्ष में है। दूसरा, क्या बीजेपी लोगों के पानी के बिल के बकाये को माफ करने के पक्ष में है और आखिरी, ‘‘आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल का मुकाबला करने के लिए बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है?’’ दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं। गोयल से ‘‘सीधे, स्पष्ट जवाब’’ देने का अनुरोध करते हुए सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता या तो सवालों के जवाब नहीं देते हैं या उन्हें टाल देते हैं। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि गोयल 24 घंटे के भीतर जवाब देंगे।