आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता मनोज तिवारी पर आरोप लगाया है कि उन्हें दिल्ली के बारे में कुछ नहीं पता है। उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कहा कि उनको एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए भी किसी का सहारा लेना पड़ता है। ग्रेटर कैलाश से विधायक तथा पार्टी उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनोज तिवारी को गाड़ी की चाबी दे दो और बोलो अपने फ्लैट तक चले जाओ तो वो नहीं जा पाएंगे, उनको दिल्ली के बारे में कुछ नहीं पता है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर भाजपा षडयंत्र कर रही है।” बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री की घोषणा के साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आज बेनकाब हो गई है…यह राष्ट्रीय सुरक्षा और दिल्लीवासियों के लिए भी एक बड़ा खतरा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम देशवासी और दिल्लीवासी, कम से कम उन्हें यहां किसी भी कीमत पर बसने नहीं देंगे। केंद्र सरकार चाहे कुछ भी करे, हम सरकार को उन्हें फ्लैट आवंटित नहीं करने देंगे।’’
बोले कि प्रधानमंत्री चाहें तो उन्हें भाजपा शासित किसी भी राज्य में बसाने पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ईडब्ल्यूएस फ्लैट, बंगला या जो कुछ भी आप चाहते हैं उन्हें दें। हम उन्हें दिल्ली में फ्लैट आवंटित नहीं करने देंगे।’’
भारद्वाज ने कहा कि योजना पर चर्चा के लिए दिल्ली के मुख्य सचिव, विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई। कहा- “रोहिंग्या को ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में बसाने का यह निर्णय दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने लिया था। वह वही मुख्य सचिव हैं जो दिल्ली सरकार के निर्वाचित मंत्रियों के खिलाफ रिपोर्ट लिख रहे हैं। निर्णय में शामिल अन्य लोग एफआरआरओ और दिल्ली पुलिस थे। एफआरआरओ और दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है।”
कहा “फाइल में प्रमुख सचिव गृह (दिल्ली सरकार) ने लिखा, ‘जैसा कि बैठक में निर्णय लिया गया और बैठक के मिनटों के पैरा के अनुसार, मुख्य सचिव के माध्यम से माननीय एलजी को इस मामले को उनके संज्ञान में लाने के लिए एक सेल्फ-कंटेंट नोट प्रस्तुत करने का प्रस्ताव है।” आप नेता ने कहा कि फाइल नोटिंग से पता चलता है कि यह फैसला चुनी हुई सरकार की पीठ पीछे लिया गया है।