आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपाल इटालिया (National Joint Secretary) को पिछले साल एक चुनाव प्रचार के दौरान गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी के खिलाफ उनके विवादित बयान पर एक आपराधिक मामले में सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। गोपाल इटालिया के खिलाफ यह मामला 2 सितंबर 2022 को सूरत जिले के उमरा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था।
‘आम आदमी पार्टी को खत्म करना बीजेपी का मकसद’
गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य “आम आदमी पार्टी को खत्म करना” है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है। बीजेपी का अब बस एक मक़सद है किस तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए। एक एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग।’
क्राइम ब्रांच की सूरत विंग ने जारी किया था नोटिस
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने कहा कि इटालिया को कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच की सूरत विंग ने नोटिस जारी किया था और सोमवार दोपहर को कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। गुजरात आप के पूर्व प्रमुख पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सूचित करने के बाद अकेले अपराध शाखा कार्यालय गए। दिसंबर 2022 में दर्ज मामले में उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले अधिकारियों ने उनके बयान लिए।
सूरत अपराध शाखा के एक शीर्ष अधिकारी ने संपर्क किए जाने पर कहा,”हमने वर्तमान में गोपाल इटालिया को एक लंबित मामले में हिरासत में लिया है और उन्हें आधिकारिक रूप से गिरफ्तार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।”
गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी दिया विवादित बयान
इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी गोपाल इटालिया अपने विवादित बयानों के कारण मुश्किल में फंस चुके थे। तब आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ सांकेतित कार्रवाई की थी। आम आदमी पार्टी की गुजरात राज्य के अध्यक्ष रह चुके गोपाल इटालिया ने साल 2022 में सूरत की कतार गांव सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।