AAP Gujarat Gopal Italia Detained News: आम आदमी पार्टी के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (13 अक्टूबर) को हिरासत में लिया था। इसके बाद उनको अब रिहा कर दिया गया। दिल्ली पुलिस गोपाल को सरिता विहार थाने लेकर गई थी। आप ने दावा किया था कि गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गोपाल इटालिया के खिलाफ समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। इससे पहले गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद से बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है।
गोपाल इटालिया के खिलाफ कदम उठाए जाएं: इस मामले में जानकारी देते हुए NCWअध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “गोपाल इटालिया ने कोई भी नोटिस मिलने की बात से इनकार कर दिया, जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है। मैंने पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यव्स्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे।”
इससे पहले NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपने कार्यालय के बाहर हो रहे आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किया था। यह प्रदर्शन NCW के आप गुजरात चीफ गोपाल इटालिया को एक वीडियो के संबंध में तलब किए जाने पर किया गया। वीडियो में उन्हें प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया था।
समर्थकों ने किया NCW ऑफिस में जबरदस्ती घुसने का प्रयास: एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा, “उनका बयान और लिखित बयान मेल नहीं खाता। उन्होंने उचित जवाब नहीं दिया है। मैंने पुलिस से भी कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि वह कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने के लिए माहौल बना रहे थे। उनके समर्थकों ने एनसीडब्ल्यू कार्यालय में जबरदस्ती घुसने का भी प्रयास किया।”
रेखा शर्मा ने कहा, “दोपहर 2 बजे मेरी एक महत्वपूर्ण बैठक थी जिसमें अब देरी हो रही है क्योंकि मैं बाहर नहीं निकल सकती थी। अगर 100-150 लोग आकर मुझे धमकाते हैं, तो वे किस तरह के नेता हैं? उन्हें एनसीडब्ल्यू कार्यालय आना था और केवल कुछ सवालों के जवाब देना था। उन्हें झूठ क्यों बोलना पड़ा और इतने वकील क्यों लाने पड़े।”
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनकर टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को दिल्ली में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था। जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।